जहरीली गैस से एक व्यक्ति की हुई मौत ,दो युवक की तबियत खराब



नेशनल आवाज़/बक्सर :- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह गांव में गहरे कुआं में 54 वर्षीय जयप्रकाश कुशवाहा की जहरीली गैस से दम घुटने से मौत हो गई. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार के दिन वर्षों से बेकार कुंआ में इलेक्ट्रिक मोटर निकालने के लिए जयप्रकाश कुशवाहा,अजय कुशवाहा एवं यशवंत कुशवाहा नीचे पहुंचे तभी अचानक दम घुटने वाली गैस का रिसाव होने से जयप्रकाश कुशवाहा बेसुध होकर गिर पड़े.
चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल रस्सी की मदद से सभी को बाहर निकाला जिन्हें सदर अस्पताल भेजा गया. वहां चिकित्सकों ने जयप्रकाश को मृत घोषित कर दिया. दो अन्य युवक को ईलाज के बाद घर भेंज दिया गया.सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.पुलिस का कहना है कि लंबे समय से बंद पड़े कुएं में संभवतः जहरीली गैस जमा थी. जिसके कारण यह घटना घटी.परिजनों से पूछताछ की जा रही है.