Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
others

Operation sindoor : शहीद हवलदार सुनील सिंह की पत्नी को मिला 50 लाख की सहायता राशि

नेशनल आवाज़/बक्सर :- ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देश की सीमा पर अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीद हवलदार सुनील कुमार सिंह की पत्नी सुजाता देवी को राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री वीरता सहायता योजना के अंतर्गत 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किया गया. सहायता राशि सोमवार को वीरांगना के घर पहुंचे प्रभारी अंचल पदाधिकारी उद्धव मिश्रा एवं जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी कैप्टन सतीशचंद्र पांडेय द्वारा सौंपी गई.

अधिकारियों ने शहीद की पत्नी को यह आश्वासन भी दिया कि सरकार हर संभव सहयोग के लिए तत्पर है.गौरतलब हो कि पुलवामा में हुए आतंकी हमला के बाद भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के तहत हवलदार सुनील कुमार सिंह की तैनाती जम्मू-कश्मीर के राजौरी बॉर्डर पर थी. 9 मई को पाकिस्तान द्वारा किए गए एक ड्रोन हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे और इलाज के दौरान 6 जून को वे वीरगति को प्राप्त की.

उनके बलिदान से न केवल उनका गांव, बल्कि समस्त क्षेत्र शोकाकुल है, वहीं उनके अद्वितीय साहस और समर्पण पर सभी को गर्व है. चेक सौंपते हुए सीओ ने कहा कि राज्य सरकार उन सभी रणबांकुरों के परिजनों के साथ दृढ़ता से खड़ी है, जिन्होंने देश की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर कर दिए. यह 50 लाख रुपये की सहायता मात्र एक आर्थिक सहयोग नहीं, बल्कि शहीद के अमर बलिदान को सम्मान देने की एक विनम्र कोशिश है.

इस दौरान राजस्व कर्मचारी शशिकांत कुमार, वार्ड पार्षद हृदयनारायण सिंह, जिला सैनिक कार्यालय के भूतपूर्व सूबेदार जयकुमार चौबे, सूबेदार इन्दमोहन झा, सूबेदार मेजर ओम प्रकाश तिवारी, परशुराम वर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button