Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
crime

किसे पता था कि पत्नी ही पति का बनेगी हत्यारा..हनीमून के बहाने मौत को दिया अंजाम,पवित्र रिस्ते को किया शर्मसार

नेशनल आवाज़ :-  इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में मेघालय पुलिस का ऑपरेशन हनीमून सफल रहा. इस घटना की बारे में खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड में राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी मुख्य साजिश कर्ता है. जिसने अपने प्रेमी राज कुशवाहा और तीन भाड़े के हत्यारे आकाश राजपूत, विकास उर्फ विक्की ठाकुर और आनंद कुर्मी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया. इस घटना ने देश स्तर पर रिश्ते को शर्मसार कर दिया है. विगत महीने इसी तरह की कई अन्य घटनाएं हुई जो काफी सुर्खियों में रहा. इस बार इस घटना ने एक बार फिर लोगों को दहला कर रख दिया है.

मेघालय पुलिस ने इस केस को सुलझाने के लिए 20 सदस्यों की कोर टीम और कुल 120 पुलिस कर्मियों को लगाया था. 7 जून को एक साथ कई स्थानों पर छापेमारी कर तीनों भाड़े के हत्यारे को गिरफ्तार किया गया. सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सरेंडर किया. पुलिस ने 42 सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूत के आधार पर साजिश कर्ता का पर्दाफाश किया है. पुलिस जांच के अनुसार राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी. मात्र 10 दिन बाद हत्या की साजिश रची गई.20 मई को दोनों हनीमून के लिए गुवाहाटी पहुंचे. जहां से 22 मई को शिलांग गए. 23 मई को सोहर इलाके में राजा की हत्या कर दी गई.पुलिस को शक तब हुआ जब कपल ने हनीमून के दौरान कोई फोटो नहीं लिया और नहीं सोशल मीडिया पर कुछ अपलोड किया. हत्या के बाद सोनम ने राजा के अकाउंट से दोपहर 2:15 बजे एक पोस्ट किया. जिसमें लिखा था सात जन्मों का साथ है.इससे सोनम पर संदेह और गहरा हो गया.

पुलिस के अनुसार सोनम ने तीनों हत्यारों को मध्य प्रदेश से मेघालय बुलाया. 21 मई को सभी गुवाहाटी पहुंचे जहां हथियार ‘दाव’एक होटल के बाहर दुकान से खरीदा गया. 23 मई को सोनम राजा को एक सुनसान रास्ते पर ले गई जहां तीनों हत्यारे ने धारदार हथियार से सिर पर दो बार वार कर राजा की हत्या कर दी. सोनम घटनास्थल के ठीक सामने मौजूद थी और उसने हथियारों को इसे मारो का इशारा दिया. वारदात के 10 किलोमीटर पहले सोनम तीनों आरोपियों के साथ सीसीटीवी में दिखी जो हत्या के बाद सभी 11 किलोमीटर दूर जाकर मिले.

हत्या के बाद सोनम 23 मई को गुवाहाटी से ट्रेन के जरिए इंदौर पहुंची. जहां वह प्रेमी राज कुशवाहा से मिली. राज ने उसे एक दिन किराए के कमरे में रुकवाया. इसके बाद एक ड्राइवर ने सोनम को उत्तर प्रदेश छोड़ दिया.25 मई से सोनम गाजीपुर में छिपी थी. लगातार राज समेत तीनों आरोपियों से संपर्क में थी. तीन और चार जून को पुलिस को सोनम की संलिप्तता का पता चल गया था. इधर पुलिस ने इंदौर में राज कुशवाहा को उठा लिया और फिर सोनम ने गाजीपुर के एक ढाबे पर सरेंडर कर दिया. पुलिस के मुताबिक हत्या की वजह राजा को रास्ते से हटाकर सोनम का राज कुशवाहा के साथ रहना था .सोनम और राज के बीच प्रेम संबंध थे. जिसके चलते इस साजिश को अंजाम दिया गया. फिलहाल मेघालय पुलिस इन सभी आरोपियों को शिलांग लाकर गहन पूछताछ करने जा रही है. जिसके लिए पुलिस बक्सर के रास्ते से शिलांग ले गई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button