पाकिस्तान के पीएम ने काश्मीर को लेकर जताई चिंता कश्मीरियों और फिलिस्तीनियों के लिए ‘आजादी’ का किया वकालत
नेशनल आवाज़ :- पाकिस्तान में प्रधानमंत्री चुनाव होने के बाद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कश्मीर के मुद्दे पर चिंता जताया है. एक बार फिर भारत के खिलाफ बोलकर वह अपने देश में लोकप्रियता लाना चाहते हैं. उन्होंने इस मुद्दे पर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से दखल देने की गुजारिश की है. इसके साथ ही उन्होंने कश्मीर मुद्दे के साथ-साथ पश्चिम एशिया में फिलिस्तीन का भी जिक्र किया.
शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान, फिलिस्तीन के साथ है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शहबाह शरीफ ने रविवार को सदन में कश्मीर और फिलिस्तीन का मुद्दा उठाया.इस दौरान वो कश्मीरियों और फिलिस्तीनियों के लिए ‘आजादी’ की वकालत करते नजर आए.शहबाज शरीफ ने फिलिस्तीन मुद्दे पर द्विदलीय प्रस्ताव लाने की मांग रखी.शहबाज ने कहा कि गाजा की मौजूदा स्थिति पर ‘वैश्विक चुप्पी’ देखी जा सकती है.पाकिस्तानी पीएम ने कहा, ‘आइए हम सब एक साथ आएं. नेशनल असेंबली को कश्मीरियों और फिलिस्तीनियों की आजादी के लिए प्रस्ताव पारित करना चाहिए.
नवनिर्वाचित पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने आतंकवाद पर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने संसद में विजयी भाषण के दौरान देश में आतंकवाद और उसकी जड़ों को खत्म करने का लोगों से वादा किया. भाषण में नए पीएम ने कहा कि उनकी सरकार आगामी 5 सालों में कड़ी मेहनत करेगी.
शहबाज शरीफ ने घोषणा करते हुए कहा कि पाकिस्तान के सहयोगी देशों के नागरिकों को देश में वीजामुक्त प्रवेश प्रदान किया जाएगा. शहबाज शरीफ ने उम्मीद जताई है कि उनके इस कदम से पाकिस्तान में व्यापार को बढ़ावा मिलेगा.शहबाज ने कहा कि इस संसद में ऐसे प्रतिभाशाली लोग बैठे हैं, जो पाकिस्तान की नैया पार लगा सकते हैं. इनमें पत्रकार, बुद्धिजीवी, नेता, धार्मिक नेता शामिल हैं.उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सामने एक बड़ी चुनौती और अवसर था.’अगर हम एक साथ आते हैं और पाकिस्तान के भाग्य को बदलने का फैसला करते हैं, तो इंशाअल्लाह हम इन चुनौतियों को परास्त करेंगे.पाकिस्तान को उसके सही मुकाम तक लेकर जाएंगे.