यात्री सवार नाव पानी में डूबी बाल-बाल बचे लोग, सीओ ने कहा शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई




नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चौसा मोहनिया स्टेट हाईवे पर विगत पांच दिनों से गंगा नदी के दबाव से कर्मनाशा एवं अन्य नदियों के बढ़ते जलस्तर से लगभग तीन फुट तक पानी लगा हुआ है.रोड के दोनों किनारे काफी पानी भरा हुआ है.जिस रास्ते को प्रशासन ने बैरिकेडिंग कर पूरी तरह से बंद कर दिया है.इस रास्ते से छोटी एवं बड़ी गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.
बावजूद शुक्रवार को एक छोटी नाव पर दो बाइक के साथ लगभग 10 यात्री सवार होकर अपने गांव की तरफ जा रहे थे. तभी नाव के खुलते ही ज्यादा वजन होने से अचानक इसमें पानी भर गया. नाव में पानी भरते ही अफरा तफरी का माहौल हो गया.लोग नाव से कूदने लगे.संयोग ही कहा जाएगा की जहां से नव खुली थी. वहां रोड पर तीन फुट पानी था.जिससे बड़ा हादसा टल गया.प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अगर नाव थोड़ी सी आगे होती तो बड़ा हादसा हो सकता था.
जिप सदस्य ने कहा सुरक्षा का नहीं रखा गया ख्याल
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर रही जिला पार्षद सदस्य पूजा कुमारी ने स्थल निरीक्षण कर प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि सड़क पर पानी चढ़ने के बाद लोगों को आने-जाने के लिए सिर्फ चार नाव को लगाया गया है. बाढ़ प्रभावित इलाके के गांव में पानी भर गया है. लोग अपने आवश्यक सामानों के लिए आवागमन कर रहे हैं.
ऐसे में काफी परेशानी हो रही है. जो भी नाव प्रशासन के तरफ से लगाई गई है.इस पर लाइफ जैकेट जैसी बुनियादी सुविधाएं भी नहीं है.इस संबंध में चौसा सीओ उद्धव मिश्रा ने बताया कि प्राइवेट नाव क्षमता से अधिक लोगों को ले जा रही है.अगर लिखित शिकायत मिलती है तो आवश्यक कार्रवाई करेंगे.