अवैध हथियार बेचने वाले को पुलिस ने भेंजा जेल 25 जिंदा कारतूस एवं 40 हजार रुपये हुआ बरामद
नेशनल आवाज़/बक्सर : जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव से एक अवैध हथियार बेचने वाले अभियुक्त को 25 जिंदा कारतूस व नकद रुपयों के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस द्वारा पूछताछ में उसने बताया कि वह हथियारों और कारतूस की बिक्री करता है. इसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया. पकड़े गए अभियुक्त ने जो जानकारी पुलिस को दी है. उसके आधार पर पुलिस एक गिरोह को पकड़ने की कोशिश कर रही है.
प्रेस वार्ता करते हुए एसपी मनीष कुमार ने बताया कि 11 फरवरी को गुप्त सूचना मिली थी कि सिमरी थाना के डुमरी गांव के समीप एक व्यक्ति हीरो लीवो मोटरसाइकिल पर सवार होकर हथियार और कारतूस की बिक्री करने जा रहा है. सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरांव अफाक अख्तर अंसारी के नेतृत्व में सिमरी थाना एवं डुमरांव डीआइयू की टीम गठित कर सूचना का सत्यापन कराया. टीम ने कार्रवाई करते हुए वाहन जांच अभियान शुरू किया. इसी क्रम में एक व्यक्ति काले रंग की होंडा लीवो मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया.पुलिस को देखकर वह भागने लगा. जिसे पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया. इसी दौरान उक्त व्यक्ति ने अपनी जेब से निकालकर कुछ फेंक दिया. जब फेंके हुए सामान को देखा गया तो 25 पीस 7.65 एमएम के जिंदा कारतूस एवं 40 हज़ार रुपये नकद दिखाई दिए जिन्हें जब्त कर लिया गया.इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया.