बिहार में फिर नीतीश सरकार फ्लोर टेस्ट में पास हुई एनडीए गठबंधन
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/02/1000347015-780x470.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2025/01/school-admission1.jpg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-16-at-8.40.22-PM.jpeg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-10-at-5.54.32-PM.jpeg)
![](https://nationalawaz.in/wp-content/uploads/2023/11/pankaj-bhaiya1.jpg)
नेशनल आवाज़ :- बिहार विधानसभा में सोमवार को नीतीश सरकार ने फ्लोर टेस्ट पास कर लिया है.एक बार फिर बिहार में नीतीश कुमार की सरकार चर्चा में हो गई है. सदन की कार्यवाही के बाद वोटिंग से पहले ही विपक्ष ने वॉक आउट कर कर दिया था. सत्ता पक्ष की मांग पर वोटिंग कराई गयी. जिसके समर्थन में 129 वोट पड़े. जिबकी विपक्ष में एक भी वोट नहीं पड़ा. इससे पहले अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सदन में मुख्यमंत्री जैसे ही बोलने के लिए खड़े हुए तो आरजेडी विधायक हंगामा करने लगे.
नीतीश कुमार ने गुस्से में कहा कि लोग मुझे सुनना नहीं चाहते तो वोटिंग करवाइए. नीतीश ने तेजस्वी के माता-पिता का जंगल राज याद दिलाया. पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी जी की गारंटी वाले बताएंगे क्या की मुख्यमंत्री फिर पलटेंगे या नहीं ? तेजस्वी ने कहा मैं खुश हूं कि कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न दिया गया. भाजपा ने भारत रत्न को डील बना दिया है. आप हमारे साथ आइये और हम आपको भारत रत्न देंगे.
तेजस्वी ने फ्लोर टेस्ट से पहले ही कह दिया आज बोलने दीजिए. कल से हम जनता के बीच रहेंगे. स्पीच के दौरान तेजस्वी जिंदाबाद के नारे लग रहे थे. विधानसभा के बाहर हंगामा कर रहे आरजेडी कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज भी किया गया.अविश्वास प्रस्ताव पास कर स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को हटा दिया गया. स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 125 और विपक्ष में 112 वोट पड़े. इस अविश्वास में राजद के तीन विधायकों ने सत्ता पक्ष के समर्थन में वोट किया.