बिहार में आज फ्लोर टेस्ट ,सरकार पास या फेल !
नेशनल आवाज़ :- बिहार सरकार के नई गठन के बाद लगातार समीकरणों का खेल बनता बिगड़ता नजर आ रहा है. जिसका नतीजा आज देखने को मिल सकता है. एनडीए सरकार का फ्लोर टेस्ट सोमवार को आज होगा. जिसमें सभी पार्टियों के अपने-अपने दावे हैं. जिसमें सबसे बड़ी चुनौती मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने है. इस बार 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं .सबसे बड़ा सवाल है कि वह बहुमत सिद्ध कर पाएंगे कि नहीं. लालू यादव की पार्टी राजद ने कहा है कि खेला होगा.
क्या है राजनीतिक पार्टी का समीकरण
बिहार विधानसभा में कुल सीटों की संख्या 243 है. जिसमें से पक्ष में कुल 128 विधायक हैं. बीजेपी के 78 विधायक, जदयू के 45, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के चार विधायक एवं एक विधायक निर्दलीय है. वहीं विपक्ष में कुल 115 विधायक हैं. जिसमें से राजद के 79, कांग्रेस के 19, लेफ्ट के 16 और एआइएमआइएम के एक विधायक शामिल है.
गठबंधन ने जताया भरोसा
एनडीए गठबंधन ने विश्वास जताया है कि भाजपा के साथ मिलकर नई सरकार बनाने वाले नीतीश कुमार इस फ्लोर टेस्ट में पास हो जाएंगे. वहीं रविवार को जदयू विधायक दल की हुई बैठक में तीन विधायक शामिल नहीं हुए थे. सूत्रों ने बताया कि जदयू की बैठक में तीन विधायक सुदर्शन कुमार सिंह, बीमा भारती, दिलीप राय नहीं पहुंचे थे. इन्हीं विधायकों ने जदयू की टेंशन बढ़ा दी है. अगर यह विधायक विधानसभा में दूर रहते हैं और जीतन राम मांझी की पार्टी हम के विधायक यू टर्न लेते हैं तो बीजेपी जेडीयू गठबंधन सरकार पर संकट की स्थिति बन जाएगी. अब देखना है कि सरकार फ्लोर टेस्ट में पास होती है या फेल.