मजदूर के घर पहुंचे राजपुर विधायक,हर संभव मदद का दिया भरोसा
नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर थाना क्षेत्र के मँगराव गांव में पिछले दिनों राजस्थान गए मजदूर बलिराज राम की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है.घटना से गांव में भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.सूचना प्राप्त होते ही राजपुर विधायक विश्वनाथ राम ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और ढांढ़स देते हुए हिम्मत दिया.
मृतक के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने बताया कि सामाजिक व्यक्ति थे. हर जगह लोगों में पूरा सहयोग करते थे. दुख कि इस घड़ी में परिवार जनों के साथ है. विधायक ने परिजनों को आश्वस्त करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया और शीघ्र ही सरकार के तरफ से मिलने वाले मुआवजा दिलाने की बात कही. वही लोदीपुर में सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र यादव की मां के निधन पर पहुंचे विधायक ने दुख प्रकट करते हुए धैर्य के साथ रहने के लिए सुझाव दिया. इस मौके पर सरपंच काली यादव ,राजू यादव,झब्बू सिंह ,मंगराव में दिनेश राम,ब्यास राम के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.