रक्तवीर अजय को डुमरांव अस्पताल के उपाधिक्षक ने किया सम्मानित




नेशनल आवाज़/बक्सर :- मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है.जिस कार्य में लगे डुमरांव के चर्चित रक्तवीर अजय राय ने कुछ ऐसा कर दिखाया है.जिन्होंने मानव कल्याण के लिए समय पर लोगों को रक्त उपलब्ध कराने का काम किया.इसके लिए अनुमंडलीय अस्पताल डुमरांव के उपाधीक्षक सह रोगी कल्याण समिति के सचिव गिरीश कुमार सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
यह सम्मान उन्हें आपातकालीन स्थिति में मरीजों के लिए रक्त मुहैया कराने, समय-समय पर अस्पताल में आयोजित रक्त दान शिविर में अतुलनीय योगदान. अस्पताल के चिकित्सीय विधि-व्यवस्था को सुचारु रूप से संचलान में सहयोग करने, सुधारात्मक उपायों के क्रियान्वयन में सकरात्मक भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया गया.
डॉ सिंह ने इस नेक कार्य के लिए उन्हें धन्यवाद देते हुए उनके स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन के लिए मंगल कामना भी किया.डॉ सिंह ने अजय के इस कार्य के प्रयासों की सराहना की. उन्होने कहा की रक्तदान जीवनदान है. अजय राय जैसे लोगों की बदौलत ही हम समय पर रक्त मुहैया कराकर आम मरीजों के साथ अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी की भी जान बचा पा रहे हैं. इनसे प्रेरणा लेकर अन्य लोगों को भी इस मुहीम से जुड़ना चाहिए.