Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Sports

रणजी ट्रॉफी की 23 जनवरी से मोईनउल हक़ स्टेडियम में होगी शुरुआत बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच होगा महामुकाबला

नेशनल आवाज़/ पटना :- रणजी ट्रॉफी के आगामी मैच में बिहार और उत्तर प्रदेश की टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबले की तैयारी जोरों पर है. 23 जनवरी से मोईन उल हक़ स्टेडियम में शुरू होने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमें अपने बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेंगी. मैच से एक दिन पहले मंगलवार और बुधवार को स्टेडियम के प्रेक्टिस विकेट पर दोनों टीमों ने जम कर अभ्यास किया.इसकी जानकारी देते हुए मीडिया मैनेजर अभिषेक तिवारी ने बताया कि इस मैच के सफल संचालन के लिए बीसीसीआई से मैच रेफरी पंकज धर्मानी, मैदान पर अंपायर विनीत कुलकर्णी और यशवंत बर्डे पटना पहुँच चुके है.इस मैच के लिए सिनीयर विडियो एनालिस्ट अभिषेक यादव, वीडियो एनालिस्ट कुमार सुधाकर, ऑनलाइन स्कोरर उत्पलकांत, मैनुअल स्कोरर अंशु किरन की नियुक्ति की गई है.

खेल का अभ्यास करते खिलाड़ी

बिहार टीम की अगुवाई कप्तान वीर प्रताप सिंह करेंगे, जबकि उप कप्तान के रूप में सकीबुल गनी टीम का नेतृत्व संभालेंगे. बिहार टीम में कई अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का समावेश है, जिनमें बिपिन कुमार सौरभ, मंगल महरौर, और बाबुल कुमार जैसे नाम शामिल हैं. गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी नवाज़ खान, हिमांशु सिंह, और सचिन कुमार सिंह के कंधों पर होगी.

बिहार टीम के खिलाड़ी 

वीर प्रताप सिंह (कप्तान), सकीबुल गनी (उप कप्तान), बिपिन कुमार सौरभ, मंगल महरौर, शरमन निग्रोध, बाबुल कुमार, आयुष लोहरूका, राघवेंद्र प्रताप सिंह, मयंक चौधरी, ऋषव राज, हिमांशु सिंह, सचिन कुमार सिंह, नवाज़ खान, प्रशांत कुमार सिंह, हर्ष विक्रम सिंह, जितिन कुमार यादव, यशपाल यादव, गुलाम रब्बानी, वैभव सूर्यवंशी, पियूष कुमार यादव, अभिषेक कुमार सिंह और बंशीधर शामिल हैं. सपोर्ट स्टाफ के रूप में अशोक कुमार (हेड कोच), विष्णुशंकर (कोच), गोपाल कुमार (कंडीशनिंग कोच), कुंदन कुमार (फ़िज़ियोथेरेपिस्ट) है. 

उतर प्रदेश की टीम में आर्यन जुयाल (कप्तान), करन शर्मा, माधव कौशिक, प्रियं गर्ग, अभिषेक गोस्वामी, शिवम मावी, सौरभ कुमार, शिवम शर्मा, विजय कुमार, कृतज्ञ कुमार सिंह, ऋतुराज शर्मा, आदित्य शर्मा, अटल बिहारी राय, वैभव चौधरी, कार्तिकेय जयसवाल, कार्तिक त्यागी और ज़ीशान अंसारी खिलाड़ी के रूप में शामिल हैं.सपोर्ट स्टाफ ज्ञानेंद्र पांडेय (डायरेक्टर), सुनील जोशी (हेड कोच), जी. के. अनिल कुमार (बैटिंग कोच), इम्तियाज़ अहमद (बॉलिंग कोच), मोहमद सैफ़ (फील्डिंग कोच), राहुल अहलूवालिया (फिजियो), VBB सुब्बाराव (वीडिओ एनालिस्ट), अर्जुन अनिल (ट्रेनर) और विनय कुमार (मैनेजर) के रूप में शामिल हैं.

बिहार के लिए सकीबुल गनी, वैभव सूर्यवंशी, बिपिन कुमार सौरभ, बाबुल और मंगल महरौर जैसे बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर निगाहें रहेंगी, जबकि गेंदबाजी में नवाज़ खान, हिमांशु सिंह, राघवेंद्र और वीर प्रताप अहम भूमिका निभा सकते हैं.वहीं उत्तर प्रदेश की टीम भी इस मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है. टीम की कप्तानी आर्यन जुयाल के हाथों में है, जबकि शिवम मावी और सौरभ कुमार जैसे खिलाड़ियों से टीम को काफी उम्मीदें होंगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button