दिव्यांगजनों को डीएम ने दिया कृत्रिम अंग,145 लोगों को मिला लाभ








नेशनल आवाज़/बक्सर :- नगर के बुनियाद केंद्र परिसर में जयपुर फुट द्वारा ऑन-द-स्पॉट आर्टिफिशियल लिम्ब फिटमेंट कैंप का आयोजन किया गया.जिसमें डीएम अंशुल अग्रवाल ने दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं उपकरण का वितरण किया. शिविर में 23 लाभुकों को कृत्रिम अंगों जैसे कैलीपर्स, कृत्रिम हाथ , पैर तथा सहायक उपकरण वैशाखी इत्यादि उपलब्ध कराया गया. यूडीआईडी कार्ड बनाने तथा संबल योजना की जानकारी दी गयी.साथ ही सहायक उपकरण जैसे मोटर ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, कान की मशीन इत्यादि हेतु आवेदन प्राप्त किया गया.
विदित हो कि जयपुर फुट द्वारा ऑन-द-स्पॉट आर्टिफिशियल लिम्ब फिटमेंट कैंप की स्थापना की गई है. जहां कृत्रिम अंग की त्वरित नाप लेते हुए कैलीपर्स, क्रचेस एवं कृत्रिम अंग प्रदान किया गया.अब तक शिविर में कुल 145 आवेदकों को विभिन्न प्रकार के लाभ प्रदान किए जा चुके है.जयपुर फुट द्वारा दिव्यागजनों को प्रदान किए गए कृत्रिम अंगों की सार्थकता के संबंध में डेमो भी दिया गया.इन्होंने दिव्यांगजनो के स्वालंबन हेतु एक अथक प्रयास के तौर पर देखते हुए भविष्य में और भी ऐसे शिविर लगाने का भी निर्देश दिया.
यह शिविर 23 जनवरी को भी जारी रहेगा.जिसमें बुनियाद केंद्र डुमरांव में कृत्रिम अंगों का आकलन करते हुए प्रखंड परिसर बक्सर में स्थापित की गई आर्टिफिशियल लिम्ब लैब में कृत्रिम अंग बनाए जाएंगे. वैसे दिव्यांगजन जो लाभ लेना चाहते है.बुनियाद केंद्र बक्सर में सीधे आकर अपना नाप दे सकते है.इस मौके पर सहायक निदेशक जिला दिव्यागजन सशक्तिकरण, दिव्यांगजन की सहायता हेतु गैर सरकारी संगठन, दिव्यांगजन संघ के प्रतिनिधि मंडल तथा जयपुर फुट के प्रतिनिधिमंडल उपस्थित थे.