बक्सर रेलवे स्टेशन से लापता हुए सेवानिवृत्त शिक्षक, परिजन कर रहे तलाश



नेशनल आवाज़/बक्सर :- नगर के रेलवे स्टेशन से मंगलवार की सुबह ट्रेन पकड़ने गए सेवानिवृत्त शिक्षक राजनारायण सिंह लापता हो गए हैं.12 घंटे बीतने के बाद भी वह अभी तक अपने घर तक नहीं पहुंचे हैं.इनका मोबाइल भी बंद है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार राजपुर थाना क्षेत्र के मंगराव पंचायत के संगरॉव गांव निवासी 73 वर्षीय राजनारायण सिंह सेवानिवृत शिक्षक हैं.
यह पिछले कई वर्षों से वाराणसी में अपना आवास बनाकर परिजनों के साथ रहते हैं.वह सोमवार के दिन अपने गांव आए थे. मंगलवार के दिन सुबह अपने घरवालों से कहा कि वाराणसी जा रहे हैं. जिसके लिए सुबह की पहली पैसेंजर ट्रेन पकड़ने के लिए वह बक्सर रेलवे स्टेशन गए. लेकिन दोपहर बीतने के बाद भी वह अपने आवास पर नहीं पहुंचे तो परिजन खोजबीन शुरू कर दिए.
उनके सभी रिश्तेदारों के यहां फोन कर पता किया गया.लेकिन कहीं इसकी सूचना नहीं है. इनके पास जो मोबाइल है वह स्विच ऑफ बता रहा हैं. जिसको लेकर परिजन काफी सशंकित हो गए हैं.जिसको लेकर रेल थाना बक्सर के अलावे अन्य थाने में भी उनकी तस्वीर भेज दी गई है.किसी भी व्यक्ति को अगर यह कहीं दिखे तो राजपुर थाना,बक्सर रेल थाना या फिर उनके परिजन के मोबाइल नंबर 99312 25230, 9122119200 पर सूचित करें.