राजद नेता ने थामा भाजपा का दामन ,मोदी की सरकार बनाने के लिए लिया संकल्प
नेशनल आवाज़/बक्सर :- अहिरौली मैदान में आयोजित पीएम नरेंद्र मोदी की सभा में सभी विधानसभा क्षेत्र से पहुंचे हजारों की भीड़ में पीएम नरेंद्र मोदी के समक्ष राजद नेता सह राजपुर के पूर्व मुखिया सत्येंद्र नारायण सिंह ने भाजपा में शामिल होकर उनके हाथों को मजबूत करने का ऐलान किया. इनके साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता लेकर अन्य लोगों को भी उनके पक्ष में मतदान करने का संकल्प लिया. सदस्यता ग्रहण करने वालों में खीरी मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र गुप्ता,बिहारी सिंह पैक्स अध्यक्ष राजपुर, अंगद सिंह पैक्स अध्यक्ष नागपुर,अजेंद्र सिंह सिकठी,रंजीत बहादुर सिंह,तेजप्रताप सिंह भानपुर के अलावा अन्य प्रमुख नेतृत्व कर्ताओं ने हजारों लोगों के साथ सदस्यता ग्रहण किया.
इस अवसर पर राजद नेता ने कहा कि पार्टी के विचारों एवं पीएम नरेंद्र मोदी के बातों से सहमत होकर पार्टी की सदस्यता ली है. यह जुड़ाव पीएम नरेंद्र मोदी की नीति एवं उनकी लोकप्रियता की देन है जिससे लोग लगातार जुड़ रहे हैं.यह कारवां लगातार बढ़ता जाएगा.विदित हो कि इससे पूर्व सत्येंद्र नारायण सिंह दिनारा विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं और राजपुर से मुखिया भी रह चुके हैं. इनके नेतृत्व में पंचायत का काफी विकास हुआ है.आने वाले दिनों में बीजेपी को मजबूत स्थिति लाने में यह काफी मददगार साबित होंगे. पार्टी में शामिल होते ही भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने इनका जोरदार स्वागत करते हुए कहा कि उनके आने से भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी की जीत सुनिश्चित है.इनके साथ सभी जातियों के लोगों का समर्थन है जो विकास के नाम पर वोट करेगी.