दुःखद : गैस रिसाव से घर में लगी आग,माँ बेटे की हुई मौत दिवाली के दिन गांव में पसरा मातम
नेशनल आवाज़/कैमूर :- जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत बहेरा गांव में गुरुवार की सुबह गैस रिसाव से सिंधु केवट के घर में लगी भीषण आग में झुलस कर मां बेटे की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सुबह में सिंधु केवट की पत्नी किरण देवी घर में खाना बनाने के लिए गई.गैस चूल्हा जलाते ही तेजी से घर में आग पकड़ लिया. आग की लपटों को देख घर में सो रहे बच्चों को यह बचाने में लग गयी.जिसमें यह अपने तीन बेटियों को बचाने में सफल हो गयी.पांच वर्षीय मासूम गोलू कुमार को बचाने के लिए कमरे में गयी.
तब तक आग ने अपने चपेट में ले लिया.आग की लपटों को चीरते हुए अपने बेटे के साथ बाहर निकलने का प्रयास किया. तब तक आग ने इन दोनों को बुरी तरह से झुलस दिया. बेटे को बचाने की चाहत में माँ बेटे की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के कुछ ही समय बाद यहां सैकड़ो की तादाद में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. परिजनों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर कई जन प्रतिनिधि पहुंच गए.इसकी सूचना स्थानीय पुलिस एवं फायर ब्रिगेड टीम को दी गई.घटना स्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम एवं ग्रामीणों के सहयोग से घंटो मस्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन दिवाली के दिन खुशियों का माहौल गम में बदल गया. गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया. थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया. मृतक महिला की बहन ने बताया कि सुबह खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर लीकेज होने लगा. जिसमें मेरी बहन अपने तीन बेटियों को बचाने में सफल रही. लेकिन बेटे को बचाने में मां बेटा दोनों की जलकर मौत हो गयी.