Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Flood disaster

चौसा-मोहनिया रोड पर चढ़ा बाढ़ का पानी बनारपुर सिकरौल के अतिपिछड़ा बस्ती की बढ़ी परेशानी

नेशनल आवाज़/बक्सर :-  गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर से इसकी सहायक नदियों में भी बाढ़ आ गई है.सहायक नदी कर्मनाशा कहर बरपाने लगी है.कर्मनाशा में उफान होने से कई ग्रामीण इलाका पूरी तरह जलमग्न हो गया है. बक्सर से वाराणसी जाने वाला चौसा-मोहनीया पथ के अखौरीपुर गोला स्थित पुल के पास रोड पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है.

बनारपुर बस्ती में लगा पानी

जिससे सड़क पर आवागमन बाधित हो गया है.छोटी- बड़ी गाड़िया बाढ़ के पानी से ढकी सड़क पर खतरा मोल आवागमन कर रहे है. बनारपुर गांव के अति पिछड़ा बस्ती के कई दर्जन घरों मे बाढ़ का पानी घुस गया है. जिससे उस बस्ती के ग्रामीणो का जन जीवन पूरी तरह अस्त- व्यस्त हो गया था. मंगलवार को पानी की रफ्तार बढ़ने से बनारपुर के साथ-साथ सिकरौल में भी घरों में पानी समाने लगा है.इससे इस बस्ती के लोगों के लिए बाढ़ आफत बन गई है. उस क्षेत्र के लोग सड़क व पुलिया के पास रेन बसेरा बना रहे है. यहा के ग्रामीणों के साथ मवेशियों को भी परेशानी से जूझना पड़ रहा है.

चौसा प्रभारी सीओ डॉ शोभा कुमारी ने बताया कि बाढ़ पर नजर बनी हुई है. बाढ़ की स्थिति को देखा जा रहा है, रफ्तार यही रहा तो चौसा-मोहनिया पथ पर आवगमन ठप कर नौका परिचालन शुरू करा दिया जाएगा.जिनके मकान में पानी समा गया है. उनके रहने व गुजर बसर के लिए गांव के विद्यालय में व्यवस्था बना दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button