Education
बेरोजगार युवाओं को ऑन द स्पॉट मिलेगा नौकरी 15 सितंबर को धनसोई में लगेगा शिविर






नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के धनसोई में विवेक स्किल मिशन के तत्वाधान में 15 सितंबर को रोजगार शिविर का आयोजन किया गया है.वैसे बेरोजगार युवक जो नौकरी की तलाश में है. उन्हें अब बिहार से बाहर जाने की जरूरत नहीं है. उन्हें अपने ही गांव एवं क्षेत्र के आसपास योग्यता के अनुसार हर क्षेत्र में नौकरी दी जाएगी. ऐसा पहली बार है जब स्थानीय स्तर पर विभिन्न पदों के लिए बहाली निकाली गई है.

इसके लिए योग्य उम्मीदवार संबंधित कागजात के साथ सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अपना आवेदन करेंगे. जिन्हें योग्यता के आधार पर ऑन द स्पॉट नौकरी दी जाएगी. संस्था के निदेशक विवेक प्रजापति ने बताया कि विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग वेतनमान है.जिसके लिए आवेदक आवेदन कर सकते हैं.

