शांतिपूर्ण संपन्न हुआ सिकठी पैक्स चुनाव, 1619 मतदाताओं ने किया मतदान






नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर प्रखंड के सिकठी पैक्स समिति के लिए निर्वाचन आयोग के तरफ से जारी निर्देश के बाद काफी गहमागहमी के बीच निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सिद्धार्थ कुमार के नेतृत्व में पैक्स का चुनाव देर शाम 4:30 बजे तक शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. निर्वाचन विभाग के तरफ से मतदान के लिए सरकारी स्कूल में कुल चार बूथ बनाए गए थे.जिन मतदान केंद्रों पर मतदाता प्रत्याशियों के नाम के आगे मुहर लगाकर मतदान किया.

सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया गया था. मतदान केंद्र से 200 मीटर की दूरी पर ही मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी तैनात थे.जहां पड़ताल के बाद ही मतदाताओं को अंदर जाने की अनुमति दी जा रही थी.पैक्स समिति के गठन के लिए अध्यक्ष के अलावा कार्यकारिणी सदस्य के सामान्य वर्ग,पिछड़ा वर्ग एवं अन्य पदों पर मतदान कराया गया. जिसमें सबसे अधिक गहमागहमी अध्यक्ष पद के लिए बना रहा.सुबह 7:00 बजे शुरू हुए मतदान के लिए पुलिस पदाधिकारी एवं निर्वाचन कर्मी समय पर मौजूद हो गए.

मौसम के तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही मतदाताओं की भी भीड़ बढ़ने लगी.सुबह 12:30 बजे तक 50% मतदान कराया गया.शाम 4:30 बजे तक लगभग 71.92% तक मतदान हुआ.इस पैक्स के 2251 सदस्य मतदाता थे जिसमें से 1619 सदस्यों ने मतदान कर उम्मीदवारों के भाग्य को मतपेटी में कैद कर दिया.इस दौरान थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह व मजिस्ट्रेट सह बीपीआरओ ममता कुमारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों की टीम लगातार भ्रमण करती रही.बूथ तक पहुंचने से पूर्व मतदाताओं की गहन जांच पड़ताल की गयी.

