राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला कार्यकारी अध्यक्ष बने सिरंग सिंह,पंचायत स्तर पर कमिटी का होगा गठन
नेशनल आवाज़/बक्सर :- आगामी दिनों में बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है.जिस चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियां अभी से ही संगठन विस्तार का काम काम शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल के पंचायती राज प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष सिरंग सिंह को मनोनीत किया गया है. जिसको लेकर राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी ने पत्र जारी करते हुए जिला अध्यक्ष एवं उनके इकाइयों को अवगत कराया है कि यह पंचायती राज प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष है तथा राजा खान को इस प्रकोष्ठ का प्रधान महासचिव मनोनीत किया गया हैं.जबकि सुमित कुमार सिंह को प्रदेश सचिव की जिम्मेवारी सौंपी गई है.
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सिरंग सिंह को एक बहुत बड़ी जिम्मेवारी भी सौंपी गई है. कार्यालय के तरफ से इन्हें निर्देश दिया गया है कि आगामी 15 दिन में जिला एवं प्रखंड कमेटी का गठन कर इसकी सूची प्रदेश कार्यालय को भेजेंगे. वही अपने मनोनयन पर सिरंग सिंह ने कहा कि पार्टी ने मुझ पर जो भरोसा जताया है.उस भरोसे को मैं पूरी मजबूती के साथ पार्टी हित में काम करूंगा. आगामी विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ पार्टी चुनावी मैदान में होगी.इसके लिए कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर गांव-गांव में पहुंचकर कमेटी का गठन किया जाएगा.