





नेशनल आवाज़ /राजपुर :- प्रखंड के ई किसान भवन परिसर में आत्मा के तरफ से किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार,प्रखंड उद्यान पदाधिकारी मुन्ना कुमार सिंह,आत्मा अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, प्रगतिशील किसान अंकित कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया.
बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने किसानों के हौसले का अफजाई करते हुए कहा कि किसान हमारे देश के अन्नदाता है.यह क्षेत्र धान के कटोरा के नाम से जाना जाता है. किसानों ने काफी मेहनत किया है. बदलते समय के साथ अब किसानों को मोटे अनाज की खेती करने की जरूरत है. सिंचाई की समस्या या अन्य किसी प्रकार की समस्या होने पर किसान अब सीधे संपर्क कर सकते हैं. किसानों की समस्या का समाधान किया जाएगा.
प्रखंड उद्यान पदाधिकारी मुन्ना कुमार सिंह ने किसानों को बताया कि इस बार उद्यान विभाग के तरफ से किसानों को गेंदा की खेती करने पर भी अनुदान दिया जाएगा. प्रति एकड़ ₹8000 का अनुदान दिया जाएगा.मेंथा की खेती के लिए ऑनलाइन की प्रक्रिया जारी है. वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए किसानों को प्रति एकड़ ₹8000 दिया जाएगा.फिलहाल मशरूम की खेती करने वाले किसानों को भी 90% अनुदान मशरूम के लिए दिया जा रहा है.
जो किसान प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. कृषि समन्वयक संजय कुमार सिंह ने बताया कि मोटे अनाज में मड़ुआ, बाजरा एवं कई अन्य फसले हैं. जिसको उगाना जरूरी है. भारत सरकार के तरफ से मोटे अनाज वर्ष मनाया जा रहा है. जिसके लिए किसानों को जागरूक किया जा रहा है. बेहतर स्वास्थ्य एवं जीवन शैली के लिए मोटे अनाज को जरूर अपने भोजन की थाली में रखें. धान के पौधों में इन दिनों कई प्रकार के घास उग रहे हैं.जिसकी निराई के बाद जैविक दवाओं का इस्तेमाल कर इस पर नियंत्रण किया जा सकता है. गोष्ठी की अध्यक्षता आत्मा अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह एवं संचालन एटीएम योगेश कुमार मिश्रा ने किया.इस मौके पर कृषि समन्वयक महिपाल राय, रामनिवास सिंह, दिनेश कुमार ,किसान विकास कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.

