जमीन कारोबारी हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार ,मामले का हुआ खुलासा






नेशनल आवाज़/बक्सर :- नगर के चर्चित जमीन कारोबारी ह्रदय यादव की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.इस घटना का मुख्य आरोपी व अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.एसपी शुभम आर्य ने प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया की 18 दिसंबर को संध्या करीब 6:00 बजे नगर थाना को सूचना मिली कि नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुसाफिरगंज के रहने वाले व्यक्ति जमीन कारोबारी हृदय यादव की हत्या कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा कर दी गई है. मृतक हृदय यादव की पत्नी के फर्द बयान पर 19 दिसंबर को अज्ञात के विरुद्ध नगर थाना में एफआईआर दर्ज किया गया. उक्त कांड के सफल उद्भेदन हेतु बक्सर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार नेतृत्व में एक टीम गठित किया. घटना में संलिप्त अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया.
गठित टीम के द्वारा मृतक के परिजनों तथा उनके पार्टनर से पूछताछ एवं वैज्ञानिक अनुसंधान में आए साक्ष्य के आधार पर दो अभियुक्त नगर थाना क्षेत्र के पांडेय पट्टी निवासी विशाल तिवारी पिता चंद्रभूषण तिवारी एवं जिले के ब्रह्मपुत्र थाना क्षेत्र के निमेज गांव के अनिल ओझा के पुत्र राजन ओझा को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा जा रहा है.एसपी ने बताया कि इटाढ़ी रोड में डीएवी स्कूल के आसपास लगभग 4 बीघा 4 कठ्ठा जमीन को लेकर विवाद था.
जिसकी वजह से ह्रदय यादव की हत्या कर दिया गया था.घटना को अंजाम देनेवाला मुख्य शूटर अभी फरार है. विशाल तिवारी के बारे में उन्होंने बताया कि घटना के बाद अपराधकर्मी गोलम्बर जाते है.जहां से गाड़ी द्वारा झारखण्ड चले गये. बीच में कुछ दिनों के लिए विशाल तिवारी बक्सर आया और हृदय यादव के परिजनों को डराने धमकाने का भी कार्य किया और पुनः झारखण्ड चला गया था.घटना के कुछ दिनों तक विशाल ने मोबाइल भी बंद कर रखा था. वैज्ञानिक साक्ष्यों में घटना स्थल पर होने की जानकारी भी प्राप्त हुआ.जिसके बाद बुधवार को स्टेशन रोड से गिरफ्तार किया गया.उक्त कांड के उद्भेदन में डीएसपी धीरज कुमार, नगर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार, पुलिस निरीक्षक सुधीर कुमार, डीआईयू प्रभारी युसूफ अंसारी एवं डीआईयू की टीम एवं सशस्त्र नगर थाना पुलिस शामिल रही.

