देशी कट्टा के साथ चोरी का सामान बरामद चार आरोपी गिरफ्तार
नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर थाना क्षेत्र के तियरा गांव में पोल्ट्री फार्म से हुई चोरी के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए चोरी के सभी सामान बरामद कर लिया है.जिस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसको लेकर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि राम जी राम के पोल्ट्री फार्म से चोरों ने समर्सिबल मोटर,तार, पंखा और अन्य सामान की चोरी कर लिया था. जिस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया.
सीसीटीवी फुटेज एवं वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर की गई छापेमारी में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए आरोपी कल्लू कुमार, राधे कृष्ण कुमार, अशोक कुमार और सरोज कुमार हैं. इस घटना के मुख्य आरोपी कल्लू कुमार है. जिसके घर से एक देसी कट्टा ,एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया है. इसके अलावा चोरी के समान में दो स्टैंड फैन, 35 होल्डर ,दो बंडल तार और एक समर्सिबल मोटर बरामद किया गया.पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ अलग से कांड संख्या 28/ 25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.एसपी ने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.