





नेशनल आवाज़
चौसा /राजपुर :-बक्सर चौसा मुख्य मार्ग पर सोमवार की दोपहर एक बजे चौसा महादेवा घाट के पास तेज रफ्तार बाइक की धक्के से एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी.जिनकी पहचान राजपुर थाना क्षेत्र के बारूपुर गांव के रहने वाले 50 वर्षीय जनार्दन राजभर के रूप में की गयी.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही किसी व्यक्ति की मौत के बाद सुबह में ही गांव के सैकड़ों ग्रामीणों के साथ यह सभी दाह संस्कार के लिए चौसा श्मशान घाट गए हुए थे.दाह संस्कार करने के बाद दोपहर में सभी लोग गंगा स्नान करने के लिए महादेवा घाट जा रहे थे. यह भी श्मशान घाट से महादेवा घाट जाने के दौरान जैसे ही बक्सर चौसा मुख्य मार्ग पर पहुंचे. उसी दौरान बक्सर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही बाइक ने इनमें जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर इतना जोरदार था की घटनास्थल पर ही इनकी दर्दनाक मौत हो गयी.
बाइक चालक भी बुरी तरह से जख्मी हो गया. बाइक चालक को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेजा गया. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घायल चालक की पहचान अभी नहीं की गयी है.घटना के बाद ग्रामीणों में चर्चा का विषय बन गया कि एक तरफ गांव के दूसरे मृतक परिवार के दाह संस्कार करने आए थे. लेकिन यह दुर्घटना ने सबको मर्माहत कर दिया है.ग्रामीणों ने बताया कि श्मशान घाट से रोड की ऊंचाई लगभग पांच फीट के ऊपर तक है. गहरी खाई से ऊपर तक जाने के दौरान रोड के दोनों किनारे से दिखाई नहीं देता है.यहां पर किसी प्रकार का कोई संकेतिक बोर्ड भी नहीं लगा है.इसके वजह से यह हादसा हुआ है. श्मशान घाट तक जाने के लिए अगर सुगम रास्ता या संकतिक बोर्ड होता तो यह घटना नहीं होता.

