मजबूत लोकतंत्र.. मेरा पहला वोट, देश के लिए
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के डीआरसीसी परिसर में शनिवार को मजबूत लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए ‘मेरा पहला वोट देश के लिए ‘कार्यक्रम किया गया. जिसका उद्घाटन डीएम अंशुल अग्रवाल ने दीप जलाकर किया.इन्होंने युवा शक्ति को मतदान के लिए प्रेरित किया गया एवं अधिक से अधिक युवाओं को लोकतंत्र में भागीदारी निभाते हुए अपना शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु हर संभव प्रयास के लिए जागरूक किया.अपील करते हुए कहा जो युवा 18 वर्ष के हो गए हैं या होने वाले हैं वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराकर एक जागरूक मतदाता बने.
जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम में विभिन्न यूथ सेक्शन के 400 छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया. जिसमें एनसीसी, स्काउट गाइड ,नेहरू युवा केंद्र एवं आईटीआई के बच्चों ने भाग लिया. जिले के प्रत्येक प्रखंड में चलाए जा रहे नारी शक्ति फिटनेस रन कार्यक्रम में प्रथम अनुष्का कुमारी ,द्वितीय उषा कुमारी एवं तृतीय सुमन कुमारी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.इस कार्यक्रम में युवा खेल अधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, स्वीप आइकॉन सहित अन्य लोग उपस्थित थे.