राजकीय अंबेडकर कल्याण छात्रावास के छात्रों ने तोड़ा अनशन विधायक अजीत कुशवाहा ने मांगों का किया समर्थन
नेशनल आवाज़/बक्सर :- नगर के राजकीय अंबेडकर कल्याण छात्रावास के पास पिछले पांच दिनों से छात्रों का चल रहा अनशन अब समाप्त हो गया है. कई मांगों को लेकर छात्र अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे थे. जिनकी मांगों के समर्थन में पहुंचे डुमराँव विधायक अजीत कुशवाहा ने इन छात्रों को कल्याण पदाधिकारी की उपस्थिति में जूस पिलाकर अनशन तोड़वाया.
इन्होंने कहा कि छात्राओं को रहने के लिए छात्रावास की सुविधा हो अच्छी बात है,पर इसके लिए बसे बसाये घर को उजाड़ना कहां तक उचित है? सरकार से मांग है कि छात्राओं के लिए अलग से छात्रावास बनाया जाए.जो लड़के जहां रह रहे हैं रहने दिया जाए.साथ ही छात्रों को 200 की जगह 500 और छात्राओं के लिए 50 के जगह 500 सीट का छात्रावास बनाया जाए.धरना में शामिल भाकपा माले के नगर सचिव ओम प्रकाश, प्रमोद कुमार, जितेंद्र राम, AISA के नगर सचिव अंकित सिद्धार्थ, नगर अध्यक्ष अखिलेश ठाकुर, कुंदन कुमार सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे.