सुभासपा नेता आजाद पासवान ने रूबन अस्पताल में तोड़ा दम सात अगस्त को अपराधियों ने मारी थी गोली पार्टी नेताओं ने जताया दुख
नेशनल आवाज़ /पटना :- सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के महादलित प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश अध्यक्ष आजाद पासवान ने पटना के रुबन अस्पताल में मंगलवार को दम तोड़ दिया. जिनके निधन से पार्टी नेताओं में शोक की लहर दौड़ गयी. प्रदेश अध्यक्ष उदय नारायण राजभर ने गहरी दुख संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि समाज के निचले पायदान पर रहने वाले शोषित, पीड़ित लोगों की आवाज बुलंद करने वाले लोगों के यह मसीह के तौर पर जाने जाते थे. जिनके नेतृत्व में गरीबों के लड़ाई को बुलंद किया गया.आज उस नेता ने अपनी अंतिम सांस ली है,जो समाज के लिए काफी अपूर्ण क्षति है.
इनकी कुर्बानी हमेशा याद रहेगी.विदित हो कि पिछले सात अगस्त को आथर परसागांड मार्ग पर पहले से घात लगाए अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली चलाकर दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष को बुरी तरह से घायल कर दिया था.जिसके बाद से पार्टीकार्यकर्ता काफी मायूस एवं निराश थे. इनका इलाज पहले आरा के निजी अस्पताल में किया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना के रुबन अस्पताल में भर्ती किया गया था. हालांकि ऑपरेशन कर इनके शरीर में लगी गोलियों को निकाला गया था. फिर भी काफी गहरा जख्म हो जाने से उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ.