चोरों ने चुराया लाखों का सामान जांच में जुटी पुलिस
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के खीरी गांव में धर्मराज पाल के घर से चोरों ने 80 हजार रुपए नगद कीमती गहने समेत लाखों रुपए की संपत्ति की चोरी कर लिया है.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात धर्मराज पाल के घर के सभी सदस्य खाना खाने के बाद सभी लोग गहरी नींद में सो गए.काफी सुनसान होने के बाद चोरों ने घर के पीछे से छत के सहारे घर के अंदर प्रवेश कर घर में सो रहे सदस्यों के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया.बक्से को छत पर ले जाकर उसमें रखे गए नगद रुपये लगभग डेढ़ लाख रुपए के कीमती फुलहा बर्तन, गहना एवं कई आवश्यक सामान आसानी से लेकर चले गए. सोमवार कि अहले सुबह महिला सदस्य जब बाहर निकलने के लिए दरवाजा खोला तो बंद था.
जिस पर घर की महिलाओं ने चिल्लाना शुरू कर दिया.आवाज सुनकर दूसरे घर में सो रहे अन्य लोगों ने दरवाजा खोला. घर के सभी सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था. जब लोगों ने बक्सा,आलमीरा को देखा तो सभी सामान गायब था. इसी समय मंदिर में सोमवारी को लेकर कीर्तन गा रहे लोग भी पहुंच गए. सुबह नहर तरफ जब लोग खेत घूमने गए तो हीरा पाल के बोरिंग के समीप खाली बक्सा पड़ा हुआ था . चोरों के भागते समय गांव के ही दरोगा साह के खेत में सोने का नथिया मिला. इसकी सूचना पुलिस को दी गई.मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
घटना को लेकर ग्रामीणों के बीच काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.ग्रामीणों का कहना है कि इस मोहल्ले में पहले भी प्रदीप कुमार एवं रामाधार पाल के घर में आठ माह पहले चोरी हुई थी. उसी नाटकीय ढंग से इस घर में भी चोरी की गई है. अब तक इस मामले में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है. तब तक इस घटना ने एक बार फिर लोगों में चर्चा का विषय बना दिया.