शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन,कई शिक्षक हुए सम्मानित



नेशनल आवाज़/बक्सर :- आसा पर्यावरण सुरक्षा बिहार और भारत ज्ञान विज्ञान समिति के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को नगर के इटाढ़ी रोड स्थित विश्वनाथ गार्डन में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.समारोह की अध्यक्षता अवकाश प्राप्त शिक्षक बद्री पाल ने किया. संचालन मध्य विद्यालय मोहनपुर के प्रधान शिक्षक रमाकांत राम और आसा पर्यावरण सुरक्षा के संयोजक शिक्षक विपिन कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया .
समारोह का उदघाटन दधीचि देह दान समिति बक्सर की अध्यक्ष और नगर परिषद बक्सर की पूर्व चेयर मैन मिना सिंह ,राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका अनीता यादव ,अधिवक्ता जनार्दन सिंह , अवकाश प्राप्त शिक्षक अखिलेश्वर प्रसाद सिंह , रामवचन बौद्ध ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया.समारोह में दर्जनों अवकाश प्राप्त शिक्षकों को अंगवस्त्र और पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया. दधीचि देह दान समिति की अध्यक्ष मीना सिंह ने कहा कि शिक्षक ही समाज के वास्तविक पथ प्रदर्शक होते है राष्ट्र निर्माण की नींव शिक्षा पर आधारित है और इस जिम्मेदारी का निर्वहन सबसे जायदे शिक्षक ही करते है.
नई पीढ़ी को संस्कार ,ज्ञान और सकारात्मक सोच देने का कार्य शिक्षक ही करते हैं .ऐसे में शिक्षक सम्मान समारोह औपचारिकता नहीं बल्कि शिक्षा जगत के प्रति आभार प्रकट करने का अवसर है.आज अनीता जी ने राजकीय पुरस्कार प्राप्त कर ये साबित कर दिया कि हमारे बक्सर में भी शिक्षा की बेहतरी के लिए काम हो रहा है. उन्होंने शिक्षकों से अपील किया कि आप सभी शिक्षा दान के माध्यम से समाज की नई पीढ़ी को गढ़ने का काम तो कर ही रहे है.
मानवता की सेवा के लिए दधीचि देह दान समिति से जुड़े और जीते जी रक्त दान मरणोपरांत नेत्र दान ,देह दान ,अंग दान के लिए लोगो को जागरूक करें . वहीं समारोह की मुख्य अतिथि राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका अनीता यादव ने कहा कि हम सभी शिक्षकों को अपने कार्य का दस्तावेजी करण भी करना चाहिए .बक्सर में अच्छे-अच्छे शिक्षकों की कमी नहीं है .मैं चाहूंगी कि अगले वर्ष हमारे जिले से कम से कम पांच शिक्षक सम्मानित हो,यह पुरस्कार हमें अपनी जिम्मेदारी को और अच्छे से निभाने के लिये प्रेरित करता है.
मैं बक्सर जिले के तमाम पदाधिकारी गण ,शिक्षक,साक्षरता कर्मी और सामाजिक कार्यकर्ताओ के प्रति आभार व्यक्त करती हूं,एव सभी को विश्वास दिलाती हूं कि मैं और बेहतर करने का प्रयास करूंगी.मौके पर जुनैद आलम ,संजीव कुमार , राम केश्वर सिंह, दरोगा सिंह , चन्द्र देव सिंह, बबन सिंह,नीरज कुमार,टोडरमल प्रसाद, डॉ सुरेंद्र सिंह, चंदन कुमार ,सुरेंद्र प्रताप सिंह, देवेंद्र पाल,ब्रजेश कुमार,शत्रुघ्न चौरसिया,रमेश चंद्र, हरेंद्र कुमार ,मंतोष कुमार, उषा मिश्रा, नीलम श्रीवास्तव,डॉ राधेश्याम सिंह.
शम्मा प्रवीण ,सविता कुमारी , सावित्री सिंह , संगीता कुमारी , उर्मिला कुमारी ,सुनीता कुमारी , उषा कुमारी , रंजू सिंह , नीलम कुमारी, ममतेश्वरी सिंह , विनीता सिंह, शमशाद खान ,रोहित कुमार , चंदन कुमार , कमलेश्वर कुमार ,ललन सिंह ,गया प्रसाद सिंह , विवेक चौधरी , शारदा देवी, राज शेखर, साक्षरता केआरपी सुनिता कुमारी, उषा कुमारी सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे.अंत में आसा पर्यावरण सुरक्षा के संयोजक शिक्षक विपिन कुमार ने कहा कि हमें शिक्षा दान ,देह दान के साथ साथ पौधा दान करने के लिए संकल्पित होना होगा तभी एक शिक्षित ,मानवता से ओत प्रोत और शुद्ध आक्सीजन से भरपूर वातावरण का निर्माण कर पाएंगे और धरती को जीवन जीने के लायक बना पाएंगे.