हर्ष फायरिंग में किशोर को लगी गोली स्थिति नाजुक
नेशनल आवाज़ /बक्सर :- जिले के सिमरी प्रखंड अंतर्गत तिलक राय के हाता नियाज़ीपुर गांव में आयी बारात में हर्ष फायरिंग के दौरान 11 वर्षीय किशोर को गोली लग गयी .जिसे गम्भीर अवस्था में इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात तिलक राय के हाता नियाज़ीपुर गांव में मोहन पासवान के घर बारात आई हुई थी. चारों तरफ उत्सवी माहौल था.जयमाल के लिए दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर आ रहे थे.उस समय काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी. इस उत्सव को देखने के लिए नियाज़ीपुर निवासी छोटेलाल राम का पुत्र सोनू भी वहां मौजूद था.
तभी हर्ष फायरिंग होने लगा. जिसमें अचानक एक गोली सोनू के पेट में जा लगी और वहीं गिर पड़ा.गोली लगते ही चारों तरफ अफरा -तफरी का माहौल हो गया. कुछ पल के लिए सब लोग इधर-उधर भागने लगे. मौजूद लोगों ने तुरंत इस बच्चे को उपचार के लिए बक्सर के विश्वामित्र ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है. अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर वीके सिंह ने बताया कि बच्चे की हालत नाजुक थी. गोली पेट से लगकर पीठ से बाहर निकल गई थी.
इस संबंध में डुमराँव एसडीपीओ अफ़ाक़ अंसारी ने बताया कि घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहां से खोखा भी बरामद हुआ है. किस हथियार से गोली चली है. इसकी खोज जारी है. घटना के बाद ग्रामीणों में काफी चर्चा है.विदित हो कि इससे पूर्व भी कई शादी समारोह में इस तरह के हर्ष फायरिंग हुई है.इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से सख्त है. बावजूद हर्ष फायरिंग होना काफी चिंता का विषय है.