राजपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में शान के साथ फहराया गया तिरंगा झंडा शहीदों के सम्मान में सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
नेशनल आवाज़ /बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड क्षेत्र स्वतंत्रता दिवस के 78 वीं वर्षगांठ के अवसर शान के साथ तिरंगा झंडा फहराया गया. प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख मंजू देवी, ई किसान भवन पर बीडीओ सिद्धार्थ कुमार व कृषि पदाधिकारी शशिरंजन प्रसाद यादव, डॉ भीमराव अंबेडकर परिसर में संजय राम, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में चिकित्सा प्रभारी डॉ अशोक कुमार, बीआरसी परिसर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हृषिकेश सिंह, थाना परिसर में थाना अध्यक्ष संतोष कुमार,राजपुर पंचायत भवन पर मुखिया अनिल सिंह, व्यापार मंडल पर रूना शुक्ला, उच्च माध्यमिक विद्यालय देवढिया पर प्रधानाध्यापक मोहम्मद असजद, पंचायत भवन अकबरपुर पर मुखिया चिंता देवी एवं राजेश सिंह .
अकबरपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय पर जितेंद्र सिंह, सिद्धनाथ साह डिग्री कॉलेज तियरा में सचिव जितेंद्र कुमार साह,तारा शिव शंकर कॉलेज पर प्राचार्य धनंजय पांडेय,तियरा पंचायत भवन पर मुखिया उषा देवी एवं राम अवतार राम, सम्राट अशोक बुद्ध विहार परिसर मंगराव में ज्योति सिंह व दीनानाथ सिंह, शहीद भगत सिंह स्कूल में पूर्व मुखिया मकरध्वज सिंह विद्रोही,राधेश्याम कुशवाहा,रसेन पंचायत भवन पर मुखिया अजय कुमार राम, हरपुर ग्राम कचहरी पर सरपंच फुटूचंद सिंह, देवढिया महादलित बस्ती में सीओ डॉ शोभा कुमारी, आवासीय बाल विद्या निकेतन पर प्रधानाध्यापक राजेश कुमार रंजन, राजपुर आई प्ले आई लर्न स्कूल में दीपक कुमार, आवासीय शिशु शिक्षा सदन में प्रधानाध्यापक प्रयाग पांडेय,मानवाधिकार कार्यालय पर डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह, राजपुर चरवाहा विद्यालय पर प्रधानाध्यापक मिथिलेश सिंह,प्राथमिक विद्यालय नावागांव पर प्रधानाध्यापक मिथिलेश ठाकुर ने झंडातोलन कर झंडे को सलामी दी.
देवढिया सम्राट अशोक बुद्ध विहार परिसर में राष्ट्र समर्पित संस्था सम्राट अशोक क्लब के पूर्व बिहार प्रदेश अध्यक्ष दयानंद मौर्य के नेतृत्व में भारतीय संविधान की प्रस्तावना पढ़कर लोगों से समता मूलक समाज बनाने की कल्पना की गयी.बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने संदेश देते हुए कहा कि देश की आजादी में जिस तरह जाबांज वीरों ने अपनी कुर्बानी दी है. हमें उनकी कुर्बानी को सलाम है.हमें आज भी उनके रास्ते पर चलकर देश को संवारने की जरूरत है.
छात्राओं का राष्ट्रीय बैंड बना आकर्षण का केंद्र
तियरा स्थित रघुवंशी कुंवरी उच्च विद्यालय में पहली बार छात्राओं ने राष्ट्रीय बैंड की धुन बजाकर लोगों को आकर्षित कर दिया.शहरों की तरह यहां छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जाता है. ग्रामीण सुदूर इलाके में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ब्रजेश राय के नेतृत्व में स्कूली छात्राओं को बेहतरीन तरीके से इसका प्रशिक्षण दिया गया था, जो सुबह में विद्यालय परिसर से प्रभात फेरी निकलते ही सारे जहां से अच्छा.. हिंदुस्तां हमारा..की धुन बजते ही लोग अपने घरों से निकल कर बच्चों को देखने लगे. गांव भ्रमणकर छात्रों ने विद्यालय परिसर में रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति की. इसमें चक दे इंडिया..जलवा जलवा.. मेरा रंग दे बसंती चोला… जैसे देश भक्ति गीतों पर प्रस्तुति कर माहौल को देशभक्तिमय बना दिया.विद्यालय में आए नए शिक्षकों के निर्देशन में बच्चों ने बेहतरीन तरीके से कार्यक्रम की प्रस्तुति दी.
बेटी बचाओ नाटक का मंचन कर सामाजिक बुराई पर किया प्रहार
अकबरपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूली छात्राओं ने बेटी बचाओ नाटक का मंचन कर समाज में फैली हुई बुराइयों पर करारा प्रहार किया. एकांकी नाटक के माध्यम से संदेश दिया कि आज जिस तरह से दुनिया आगे बढ़ रही है. उसमें हम सभी को पढ़ना जरूरी है. शिक्षा से ही सभी मुसीबत का सामना कर सकते हैं. बगैर शिक्षा के कोई भी काम नहीं कर सकते हैं.आज भी कम उम्र में जो बच्चियों की शादी हो रही है.वह नहीं होना चाहिए. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से ही विकास संभव है. बच्चे देश के भाभी भविष्य हैं. यही आने वाले कल में इस देश के लिए समाज की एक नई दिशा देने का काम करेंगे. शिक्षकों से अपील किया कि उन बच्चों को सही तरीके से तरास कर एक अच्छे मंजिल तक पहुंचने में सहयोग करें. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हृषीकेश कुमार सिंह ने कहा कि आने वाला कल बच्चों का होगा इसलिए पढ़कर एक अच्छा इंसान बने.परिवार के साथ देश एवं समाज का नाम रौशन करें.
शहीदों की शहादत की झांकी देख भाव विभोर हुए लोग
तियरा स्थित आवासीय बाल विद्या निकेतन स्कूल के तरफ से शहीदों के सम्मान में झांकी निकाली गई.इस झांकी का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश रंजन सिंह ने किया. स्कूली छात्रों के तरफ से सांडर्स हत्याकांड में फांसी के फंदे पर झूलने वाले देश के जांबाज शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव के झांकी निकालकर उनकी शहादत को सलाम किया. झांकी को देख लोग भाव विभोर हो गए. झांकी के माध्यम से बच्चों को इस आजादी की कीमत दिलाने के बारे में भी जानकारी दी गई. इस देश को आजाद करने में जिस तरह से हमारे शहीदों ने अपनी कुर्बानी दी है. उन कुर्बानियों को हमें याद करते हुए आज भी हमें इस समाज से विसंगतियों को दूर करने की जरूरत है.
बोधि वृक्ष का पौधा रोपण कर सीओ ने दिया शांति का संदेश
देवढिया स्थित सम्राट अशोक बुद्ध विहार परिसर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पहुंची सीओ डॉक्टर शोभा कुमारी ने झंडोंतोलन कर बोधि वृक्ष का पौधा रोपण कर शांति का संदेश दिया.यह बोधि वृक्ष पीपल का पौधा श्रीलंका की धरती से लाकर पटना के बुद्ध स्मृति पार्क में लगाया गया है. इस स्मृति पार्क के पौधे के बीज से रोपित किया गया यह बोधि वृक्ष पौधा पटना से लाया गया था.जिसका रोपण कर इन्होंने प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान बुद्ध ने पूरी दुनिया में शांति का संदेश देकर लोगों को जीने का संदेश दिया था. आज जिस तरह से दुनिया के अन्य देशों में युद्ध की स्थिति बनी हुई है. इन खतरों से बचने के लिए हमें बुद्ध के मार्ग को अपनाने की जरूरत है. इस मौके पर श्रीनिवास मौर्य, डॉक्टर अभय मौर्य, दयानंद मौर्य, मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.