Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Accident

यात्री बैठाने के लिए बस चालकों में मची होड़,ब्रेक लगते ही खाई में पलट गयी बस आधा दर्जन लोग घायल

नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के चौसा कोचस मुख्य मार्ग पर मकोरिया डीह के पास ओवर टेक कर रही माँ सरस्वती यात्री बस अनियंत्रित होकर पानी भरे चाट में पलट गई. जिस पर सवार लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोचस से बक्सर की तरफ आ रही बस राजपुर पहुंचने के बाद तीन की संख्या में बस एक ही साथ पहुंच गई. जहां तीनों बसों के चालकों में अपने-अपने बस में यात्रियों को बैठाने के लिए होड़ मच गई. इसी हाल में थाना मोड़ के बाद से ही बस चालकों ने गाड़ी को तेज रफ्तार में खेदना शुरू कर दिया.

निजी किलनिक में इलाजरत घायल व्यक्ति

कुछ ही दूर आगे निकलने पर लाल रंग की यादव बस तेज गति के साथ भागते हुए कुछ फासले पर आगे निकल गई.माँ सरस्वती बस बीच में हो गयी.इसके पीछे एक अन्य बस थी.आगे वाले बस को बचाने के क्रम में अचानक मकोरिया डीह के समीप बड़ा गड्ढा आ जाने से चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया. इससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पानी भरे चाट में पलट गई.इस बस में सवार सभी लोग गाड़ी में दबकर चिल्लाने लगे.तभी चालक व खलासी गाड़ी छोड़ भागने में सफल हो गए.रोड पर अफरा तफरी मच गया पीछे वाली बस में सवार लोगों ने उतरकर बस में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया.इस रास्ते से गुजर रहे लोगों ने भी राहत कार्य मे सहयोग किया.कुछ ही समय बाद सूचना पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार के साथ पुलिस पदाधिकारियों की टीम ने पहुंचकर सभी घायलों को बाहर निकाल कर तुरंत राजपुर सीएचसी में भर्ती कराया.कुछ लोगों को निजी किलनिक में भी भर्ती कराया गया.

घायल व्यक्तियों का बयान दर्ज करती पुलिस

इस घटना में भेलूपुर निवासी बसंत चौहान, करैला गांव निवासी श्रवण चौहान,धनु चौहान, रोहतास जिला के करगहर थाना क्षेत्र के बभन बरहेता गांव निवासी कृष्णनंदन राय,राजपुर थाना क्षेत्र के बसही गांव निवासी भरत बिंद सहित अन्य लोग घायल हो गए.इन सभी का इलाज सीएचसी राजपुर में किया गया.जिसमें से दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेंजा गया. सभी घायलों के फर्द बयान पर पुलिस ने अज्ञात बस चालक , खलासी पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए बस को जप्त कर लिया है. बस में सवार अन्य प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस में लगभग 20 लोग ही सवार थे. तेज रफ्तार में बस करते ही लोगों ने इसका विरोध करना शुरू किया.फिर भी चालक एवं खलासी इनकी बातों को अनसुना कर गाड़ी को तेज गति के साथ भगा रहे थे. तब तक इस घटना से लोगों में चर्चा का विषय बन गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button