वैश्य महासभा के राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष बने अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी विकास राज
नेशनल आवाज़ : – चंडीगढ़ पंजाब में 21 सिंतबर2024 को आयोजित मद्धेशिया वैश्य महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पूरे भारतवर्ष के सभी प्रदेशों से आये प्रदेश पदाधिकारी एवं राष्ट्रीय पदाधिकारी मौजूद रहे.मुख्य अतिथि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय डॉ विजय कुमार गुप्ता व उनके साथ राष्ट्रीय स्तर के सभी पदाधिकारी ,युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता व राष्ट्रीय स्तर के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.जिसमे बिहार राज्य के बक्सर जिले से अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विकास राज को महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मद्धेशिया वैश्य महासभा के राष्ट्रीय युवा उपाध्यक्ष के रूप में सम्मानित किया गया.
इसका पदभार ग्रहण करने के बाद विकास राज ने कहा- मैं धन्यवाद करना चाहता हूँ राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विजय कुमार गुप्ता व युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता ,उत्तरप्रदेश युवा अध्यक्ष मनीष गुप्ता ,बिहार युवा अध्यक्ष राजेश रंजन बख्शी एवं तमाम राष्ट्रीय कार्यकारिणी के वरीय पदाधिकारियों का जिन्होंने मुझपे अपना विश्वास जताया और समाज उत्थान के लिए मुझे अपने मार्गदर्शन में चलने का मौका दिया. साथ ही उन्होंने ने कहा हमारा सामूहिक संकल्प एक एकीकृत दृष्टिकोण के माध्यम से समाज का उत्थान करना है जो राजनीतिक सशक्तिकरण, आर्थिक विकास और शैक्षिक उत्कृष्टता पर बल देता है.
आध्यात्मिकता और मेटा-विज्ञान के विकसित परिदृश्य को गले लगाकर, हमारा लक्ष्य विकास और प्रगति के लिए नई संभावनाओं को अनलॉक करना है.एकता और समावेशिता की साझा दृष्टि के साथ, हम एक ऐसे भविष्य को आकार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. जहां हर व्यक्ति को हमारे राष्ट्र को बेहतर बनाने, योगदान करने और बदलने का अवसर मिलता है.