Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
Government

श्रावणी मेले में मंदिरों पर रहेगी विशेष सुरक्षा व्यवस्था डीएम एसपी ने दिए निर्देश

नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के विभिन्न मंदिरों में श्रावणी मेले को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दिया गया है.सावन की पहली सोमवारी को लेकर विभिन्न मंदिरों में काफी भीड़ होने की उम्मीद है. गंगा घाटों पर भी स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भींड़  होने की उम्मीद जताई जा रही है. जिसको लेकर डीएम अंशुल अग्रवाल एवं एसपी मनीष कुमार ने विभिन्न जगहों का निरीक्षण कर जायजा लिया.इस अवसर पर ब्रह्मपुर प्रखंड अवस्थित बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी संख्या में आगमन के दृष्टिगत शांति एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को संयुक्त रूप से ब्रीफिंग किया गया.डीएम ने बताया गया कि प्रति वर्ष सावन माह में श्रद्धालुओं द्वारा जिलांतर्गत मंदिरों, शिवालयों में पूजा अर्चना एवं जलाभिषेक किया जाता है.

विशेषकर बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.इस कारण विशेष तैयारी किए जाने की आवश्यकता है. कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत ब्रहमपुर को निर्देशित किया गया कि मंदिर परिसर के अंदर अच्छी तरीके से साफ सफाई करना सुनिश्चित करेंगे एवं इसके लिए कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति करेंगे. प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को निर्देशित किया गया की मंदिर जाने वाले मार्ग को अतिक्रमण मुक्त कराना सुनिश्चित करेंगे एवं रविवार की रात्रि से सोमवार तक वाहनों के परिचालन को प्रतिबंधित कराना सुनिश्चित करेंगे. श्रावणी मेला के अवसर पर बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर ब्रह्मपुर में होने वाले भीड़ को नियंत्रित करने हेतु चिन्हित स्थलों पर बैरिकेडिंग एवं ड्रॉप गेट लगवाने तथा चिन्हित नियंत्रण कक्ष के संचालन हेतु सभी आवश्यक कारवाई करना सुनिश्चित करेंगे.

जिला अग्निशमन पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि मॉडल थाना बक्सर, डुमरांव थाना एवं बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर ब्रह्मपुर के पास एक-एक अग्निशमन वाहन तैयार हालत में रखेंगे, जो संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देशानुसार कार्य करेंगे.कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल बक्सर सुनिश्चित करेंगे कि दिनांक 21 जुलाई 2024 से दिनांक 19 अगस्त 2024 तक सभी रविवार एवं सोमवार को विद्युत आपूर्ति निरंतर बनी रहे. सभी मार्गों में लूज एवं नीचे लटके हुए तारों की जांच कराते हुए मरम्मती कराना सुनिश्चित करेंगे.साथ ही ब्रह्मपुर एवं डुमरांव शिव मंदिर के लिए संबंधित कनीय अभियंता/सहायक अभियंता को निर्देशित करते हुए कार्यों का पर्यवेक्षण करना सुनिश्चित करेंगे.

असैनिक शल्य चिकित्सा सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि सदर अस्पताल बक्सर, अनुमंडलीय अस्पताल डुमरांव एवं सभी प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सभी चिकित्सको को पर्याप्त मात्रा में दवाइयों के साथ एंबुलेंस तैयार हालत में रखना सुनिश्चित करेंगे.श्रावणी मेला को देखते हुए आकस्मिक स्थिति से निपटने हेतु सदर अस्पताल बक्सर, इटाढी, चौसा, डुमराव एवं ब्रह्मपुर आदि प्राथमिक स्वास्थ्य केदो में मेडिकल टीम का गठन करते हुए जीवन रक्षक दवाएं, ऑक्सीजन, एंटी स्नेक, वेनम आदि को पर्याप्त मात्रा में स्टॉक में रखेंगे एवं ऑपरेशन थिएटर एवं एंबुलेंस 24×7 तैयार स्थिति में रखेंगे.

एसपी मनीष कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस गश्ती कराई जाएगी एवं श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु एक लेन सुरक्षित रखा जाएगा.प्रतिनियुक्त सभी पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि अपने ड्यूटी अवधि के पश्चात प्रतिस्थानी के आने तक अपने प्रतिनियुक्ति स्थल को नहीं छोड़ेंगे.थानाध्यक्ष ब्रह्मपुर को निर्देशित किया गया कि बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर में होने वाले भीड़ को नियंत्रित करने हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करेंगे.अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरांव संपूर्ण विधि व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे एवं अपने स्तर से शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button