बकरीद पर्व के दिन रहेगी कड़ी सुरक्षा अलर्ट रहेंगे डॉक्टर डीएम ने सभी विभागों को दिया आवश्यक निर्देश
नेशनल आवाज़ / बक्सर :- जिला निबंधन परामर्श केंद्र सभा कक्ष में डीएम अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ संयुक्त बैठक की गई.ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण पर बात रखते हुए कहा कि सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय ईदगाहों एवं मजिस्दों के आस-पास पर्याप्त साफ-सफाई रखेंगे. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत कर पेयजल आपूर्ति करेंगे.बिजली विभाग 17.06.2024 से दिनांक 19.06.2024 अथवा स्थिति सामान्य होने तक विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से होगा. सभी मार्गों में लूज एवं नीचे लटके हुए तारों की जाँच कराकर आवश्यक कार्रवाई करेंगे. अग्निशमन टीम भी पूरी तरह से अलर्ट रहेगी. सभी अनुमंडलीय अस्पताल के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों को पर्याप्त मात्रा में दवाईयों के साथ तैयार रहेंगे.
जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने स्तर से सभी प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी उनके आवंटित प्रखण्ड में उक्त आदेश का अनुपालन कराने एवं रात्रि में प्रखंड मुख्यालय में आवासन के साथ निगरानी रखने हेतु निर्देश देंगे.सभी भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने क्षेत्रांर्गत भ्रमणशील रहकर पशु क्रूरता एवं तस्करी से संबंधित प्रावधानों को अनुपालन कराने हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे. रात्रि में प्रखण्ड मुख्यालय में उपस्थित रहकर अनुपालन हेतु निगरानी रखेंगे.सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को सुझाव दिया गया कि अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाली सभी संवेदनशील स्थानों पर आवश्यकतानुसार वीडियोग्राफी कराना सुनिश्चित करेंगे.सोशल मीडिया, साईबर सेनानी व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से लगातार नजर बनाये रखेंगे एवं आवश्यकतानुसार विधि सम्मवत कार्रवाई करेंगे.
विधि व्यवस्था संधारण हेतु 99 दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी, 25 गश्ती दल दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी, 02 जोनल दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं 19 सुरक्षित दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.उक्त तिथि को बक्सर अनुमंडल के लिए अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर तथा डुमराँव अनुमंडल के लिए अनुमंडल पदाधिकारी पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमराँव अपने-अपने अनुमंडल के विधि व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे. विधि-व्यवस्था संधारण हेतु जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय परिसर अवस्थित जिला आपदा शाखा के चिन्हित भवन में कार्यरत होगा. जिसका दूरभाष संख्या 06183-223333 है.