चोरों ने चुराया कीमती गहने एवं नगदी,पुलिस कर रही जांच
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के भलुहा बाजार से सोमवार की रात चोरों ने सोनू साह के घर से ढाई लाख रुपये नगद एवं लगभग 50 हजार रुपये मूल्य के कीमती गहनों की चोरी कर लिया है.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार देर रात परिवार के सभी सदस्य खाना खाने के बाद छत पर सोए हुए थे.सुनसान होने पर अज्ञात चोरों ने घर के पीछे से छत के सहारे प्रवेश कर कमरे में लगे लकड़ी के खिड़की को लोहे के रॉड से तोड़कर घर के अंदर प्रवेश कर बक्से में रखा गया नगदी रुपए एवं गहनों की चोरी कर लिया.
मंगलवार की सुबह से परिवार के सदस्य जगे तो खिड़की टूटा हुआ था. घर का सभी सामान बिखरा पड़ा था. जिसे देख सभी के होश उड़ गए.परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल हो गया. इस बात की चर्चा होते ही ग्रामीणों की भींड़ इकट्ठा हो गई .ग्रामीणों ने बताया कि चोरों का मनोबल एक बार फिर बढ़ गया है.घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि यह बाजार में समोसे की दुकान चलाता है.अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए किसी कैश पार बैंक से ऋण पर रूपयो की निकासी किया था. वह कुछ ही दिनों में अपना बड़ा दुकान बनाना चाह रहा था. घर में किसी की शादी को लेकर लगभग 50000 से अधिक रुपए के मूल्य के गहनों की खरीद किया था. तब तक इस घटना ने परिवार पर दुखों का पहाड़ खड़ा कर दिया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है.