खतरनाक मादक पदार्थ के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के नगर थाना पुलिस को रविवार के दिन बड़ी कामयाबी मिली है.लगभग 14.82 ग्राम खतरनाक मादक पदार्थ (हेरोइन) के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जिसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर इसे जेल भेज दिया गया है. लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में हो गया है. जिसको लेकर एसपी मनीष कुमार के निर्देश के आलोक में लगातार गहन जांच अभियान चलाया जा रहा है.जिसमें खासतौर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों पर विशेष नजर रखी जा रही है.बिहार से उत्तर प्रदेश की सीमा में आने जाने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है. उड़न दस्ता दल भी गठित किया गया है जो विभिन्न जगहों पर लगातार जांच कर रहे हैं.इसी जांच के दौरान खतरनाक मादक पदार्थ लेकर जा रहे लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया की काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी की शांति नगर बस्ती में मादक पदार्थों का कारोबार चल रहा है. जिसकी गिरफ्त में दर्जनों युवक आ गए है. पिछले कई दिनों से नगर थाना पुलिस बस्ती में सिविलियन बनकर गश्त कर रही थी. इसी दौरान रविवार को सूचना मिली की बस्ती में दो युवक इस व्यवसाय में संलिप्त है और कुछ लोगों को बेच रहे है.टीम बनाकर छापेमारी की गयी जहा शांति नगर के स्व. बुचन राजभर के पुत्र संजय राजभर और सोहनी पट्टी के स्व. देव मुनि यादव के पुत्र मयन यादव को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से 14.82 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया. पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से लोगों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.