चोरी की बाइक के साथ दो चोर गिरफ्तार ,ऑपरेशन मुस्कान से मिली सफलता
नेशनल आवाज़/ बक्सर :- चोरी की घटनाओं से लगातार पुलिस कुछ दिनों से परेशान थी. जिस समस्या के समाधान के लिए पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान चलाकर एक टीम गठित किया. जिस टीम ने लगातार मेहनत कर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है.इस टीम ने गुरुवार को तीन चोरी के मोटरसाइकिल को अलग-अलग जगहों से बरामद कर घटना में शामिल चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
इस सम्बन्ध में शुक्रवार को एसपी मनीष कुमार ने प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया की टीम द्वारा छापेमारी के क्रम में शुक्रवार को चौसा बारे गांव के स्व. रविंद्र खरवार के पुत्र राहुल खरवार को चोरी के एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया था. जिसकी निशानदेही पर इटाढ़ी थाना क्षेत्र के हकीमपुर गांव से विनोद साह के पुत्र सूरज गुप्ता को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से दो अन्य चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी. इन दोनों से पूछताछ कर गिरोह के बारे में जानकारी ली जा रही है. छापेमारी के दौरान टीम में सदर डीएसपी धीरज कुमार, नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार, पुलिस निरीक्षक राकेश कुमार, डीआईयू प्रभारी युसूफ अंसारी के अलावा डीआईयू की टीम शामिल रही.