Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
others

मजबूत लोकतंत्र के लिए एक वोट जरूर करें : बीडीओ  विचार गोष्ठी में महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए किया गया प्रेरित 

नेशनल आवाज़/बक्सर :-  जिले के राजपुर प्रखंड के मँगराव गांव स्थित सम्राट अशोक बुद्ध विहार परिसर में गुरुवार को जीविका महिला समूह के तत्वाधान में देश एवं समाज के विकास में महिलाओं की भूमिका पर विचार गोष्ठी आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता जीविका के क्षेत्रीय सुपरवाइजर दुर्गा कुमारी ने की.

सभा को संबोधित करती बीपीआरओ

कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ अर्चना कुमारी, बीपीआरओ ममता कुमारी ,राजस्व पदाधिकारी श्रुति राज ,मुखिया आनंद प्रकाश सिंह,पूर्व मुखिया मकरध्वज सिंह विद्रोही ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. महिलाओं के सम्मान में देश की प्रथम महिला शिक्षिका रही सावित्रीबाई फुले के चित्र पर पुष्प अर्पित कर गगन भेदी नारे लगाए गए. महिलाओं को संबोधित करते हुए बीडीओ अर्चना कुमारी ने कहा कि बेटियां समाज के लिए बोझ नहीं है.

राजस्व पदधिकारी को सम्मानित करती जीविका दीदी

अगर उन्हें स्वतंत्र रूप से हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिले तो वह निश्चित तौर पर देश एवं समाज का नाम रोशन करेंगे. शिक्षा के क्षेत्र में कड़ी मेहनत एवं लगन के साथ आज बेटियां आगे बढ़ रही हैं. हम सभी को उन्हें और प्रेरित करने की जरूरत है. भारतीय लोकतंत्र में मतदान का प्रतिशत कम होने पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय लोकतंत्र में आपकी भागीदारी बहुत जरूरी है. इसलिए आने वाले लोकसभा चुनाव में आप बूथ तक पहुंच कर अपने देश के लिए एक वोट देश के लिए जरूर करेंगे.बीपीआरओ ममता कुमारी ने कहा कि बेटा एवं बेटी में अंतर समझने की कोई जरूरत नहीं है. रूढ़िवादी परंपरा में बेटा एवं बेटी के बीच काफी फर्क था. जिससे समाज में कई प्रकार की विसंगतिया थी.

छात्रा को प्रमाण पत्र देती बीडीओ

आज बदलते समय के साथ बेटा एवं बेटी दोनों ही बराबरी के मुकाम पर है. वह हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं.बेटों के समान ही बेटियों को शिक्षा दें.राजस्व पदाधिकारी श्रुति राज ने कहा कि शिक्षा से ही देश एवं समाज का विकास संभव है. जिसके लिए आज सरकार ने एक मिसाल के तौर पर महिला आरक्षण देकर सबके सामने एक प्रत्यक्ष उदाहरण पेश कर दिया है. महिलाएं पहले घर से बाहर नहीं निकलती थी. आज महिलाएं शिक्षा के दम पर विभिन्न उच्च पदों पर सुशोभित होकर हर काम को बेहतरीन तरीके से निभा रही हैं. मुखिया आनंद प्रकाश सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र की महिलाओं के विकास में हम सभी पूरी तरह से सहयोग करेंगे.

कार्यक्रम में भाग लेती महिलायें

इनके विकास के लिए जो भी कार्य होगा पूरी तरह से समर्पित रहेंगे. पूर्व मुखिया मकरध्वज सिंह विद्रोही ने कहा कि समाज के विकास में महिलाओं के महत्वपूर्ण भूमिका है. जिससे महिलाएं इस देश के नए तस्वीर को लिख रही हैं. आने वाले दिनों में गांव की बच्चियों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. केवाईसी निदेशक शशिकांत पाठक ने कहा कि कंप्यूटर की जानकारी के लिए मँगराव पंचायत से लगभग 80 छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन हुआ है. जिसमें 29 छात्राएं पढ़ने जा रही है. दो छात्राओं ने परीक्षा उतीर्ण कर ली है. लड़कियों को आने जाने के लिए केंद्र के तरफ से नि:शुल्क गाड़ी की व्यवस्था की गई है.इस मौके पर डॉ विजय शंकर,सचिव इंदु देवी,न्याय मित्र बिंदु देवी ,क्षेत्रीय समन्वयक प्रदीप कुमार, कौशल्या देवी,कंचन देवी के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button