तेज रफ्तार टेंपो के टक्कर से दो युवक घायल
नेशनल आवाज़/ बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के धनसोई थाना क्षेत्र के बन्नी गांव निवासी मनोज शर्मा एवं अशोक सिंह तेज रफ्तार टेंपो की चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गए हैं.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार यह दोनों एक बाइक से बक्सर किसी काम से गए हुए थे. जहां से देर शाम वापस गांव लौट रहे थे. जैसे ही कृतपुरा गांव के समीप पहुंचे तभी विपरीत दिशा से तेज गति में जा रही टेंपो ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर लगते ही यह दोनों बुरी तरह से घायल होकर गिर पड़े. रोड पर अफरा-तफरी मच गया.
दोनों तरफ कुछ देर के लिए गाड़ियों की कतार लग गई.आसपास मौजूद लोगों ने इन दोनों को सदर अस्पताल बक्सर पहुंचाया. जहां इनका इलाज चल रहा है. टेंपो चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल हो गया. घटना की सूचना पर कुशवाहा महासंघ के जिला अध्यक्ष अभिमन्यु कुशवाहा के साथ अन्य लोगों ने पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए चिकित्सक से बेहतर इलाज करने के लिए गुहार लगायी है. इस मौके पर रंजीत बुद्धि राजा के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे. विदित हो की होली पर्व को लेकर प्रशासन ने आम जनों से अपील किया है कि रोड पर चलते समय रोड के नियमों का पालन करें. नियंत्रण गति में ही चले.