Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
previous arrow
next arrow
politics

छल की राजनीति नहीं चलेगी, बिहार में होगा परिवर्तन : विश्वनाथ राम

नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी महासंग्राम काफी तेज हो गया है.चुनाव की रणभूमि में विभिन्न दलों के प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ अब लगातार जन संवाद कर रहे हैं.जिस कड़ी में विधायक सह महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ राम भी शनिवार को क्षेत्र के बभनी, मसढ़िया, भरखरा,तारनपुर के अलावा अन्य गांव में पहुंचकर लोगों से संवाद किया. लोगों ने प्यार एवं स्नेह के साथ इन्हें जगह-जगह सम्मानित किया.

इन्होंने संबोधित कर कहा कि राजपुर की जनता ठान चुकी है.छल की राजनीति नहीं चलेगी. इस बार यहां की जनता हमें पुनः आशीर्वाद देकर बिहार परिवर्तन की इबारत लिखने जा रही है.कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए लोगों को जागरूक किया. जगह-जगह गांव में युवाओं, छात्रों एवं वरिष्ठ जनों से मिलकर इन्होंने 03 नंबर पंजा छाप पर मतदान करने का भी भावपूर्ण आग्रह किया.समर्थकों ने जाँचा, परखा, खरा विश्वनाथ, कर्मपथ पर अड़ा विश्वनाथ नारों के साथ उत्साहवर्धन किया.

जनता से अपील कर कहा कि महागठबंधन द्वारा घोषित मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जी ने “हर घर नौकरी” देने का वादा किया है और आप सभी जानते है कि जो तेजस्वी जी वादा करते है उसे हर हाल में पूरा करते हैं.इसको देखकर आप समर्थन करें. इस दौरान जिप सदस्य पूजा कुमारी, शिरंग सिंह,राजद अध्यक्ष उमेश सिंह,लाल साहब सिंह,राजू कुमार, अशोक सिंह, कृष्णा सिंह के अलावा अन्य सैकड़ो समर्थक मौजूद रहे.

खरवार आदिवासी पीपुल्स फ्रंट ने विश्वनाथ राम को दिया समर्थन

चुनाव की रणभूमि में महागठबंधन समर्थित प्रत्याशी विश्वनाथ राम को राष्ट्रीय खरवार आदिवासी पीपुल्स फ्रंट ने इनका समर्थन किया. इस दौरान जिला अध्यक्ष ब्रजेश खरवार ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ इनका समर्थन करते हुए एक बधाई पत्र भी सौंपा.जिसमें संघ के तरफ से इन्हें यह अवगत कराया गया कि आपके नेतृत्व में एवं तेजस्वी यादव के सहयोग से इन्हें मान सम्मान एवं आगे की लड़ाई जारी रहेगी.

विधायक सह प्रत्याशी विश्वनाथ राम ने भी पीपुल्स फ्रंट खरवार समाज को बधाई देते हुए कहा कि विगत कई वर्षों से एनडीए की सरकार ने खरवार समाज को ठगने का काम किया. सिर्फ वादा करके इन्हें हक से वंचित रखा है.अब चलने वाला नहीं है. इस बार बिहार में परिवर्तन के साथ हम इनके लड़ाई को मजबूत करेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button