अज्ञात अपराधियों ने किसान को गोली मारकर की हत्या,एसएफएल टीम कर रही जांच
नेशनल आवाज़/बक्सर :- राजपुर थाना क्षेत्र के देवढिया गांव में दरवाजे पर सो रहे 50 वर्षीय किसान ओम प्रकाश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पैक्स अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह के चचेरे भाई ओम प्रकाश सिंह प्रत्येक दिन की तरह गुरुवार की रात भी खलिहान में रखें सामान एवं मवेशियों की देखरेख के लिए झोपड़ी में सो रहे थे.
तभी अज्ञात अपराधियों ने पहुंचकर उनके सर में गोली मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई.शुक्रवार की सुबह जब दरवाजे पर पहुंचे परिजनों ने देखा तो आश्चर्य में पड़ गए. इस बात की चर्चा होते ही सैकड़ो की तादाद में ग्रामीणों की भींड़ इकट्ठा हो गई. इसके अलावा क्षेत्र के रौनी, उतड़ी,जमौली, मंगरॉव, संगरॉव सहित अन्य गांव के समाजसेवी एवं जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर घटना की निंदा किया. घटनास्थल पर पहुंचे एसडीपीओ धीरज कुमार ,थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने स्थिति का ज्यादा लेते हुए कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर दिया है. इस घटना के बारे में अभी कोई कुछ कहने से परहेज कर रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है.