विवाहित महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या ,एसएफएल टीम कर रही जांच
नेशनल आवाज़/बक्सर :- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हादीपुर गांव में 22 वर्षीय विवाहित महिला फूलमती देवी ने पंखे की कुंडी से लटककर आत्महत्या कर ली है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार परिवार के सभी सदस्य देर रात अपने कमरे में सोने चले गए.तभी महिला ने अपने घर में पंखे की कुंडी से लटककर आत्महत्या कर ली.इस बात की जानकारी किसी को नहीं थी. गुरुवार की अहले सुबह लगभग 4:00 बजे इसके कमरे में साथ सो रही डेढ़ वर्षीय बच्ची जब रोने लगी तो इसकी आवाज सुनकर घर के अन्य महिलाएं जगकर जब इसके दरवाजे खुलवाने लगी तो इसका दरवाजा नहीं खुला.
परिवार के अन्य सदस्यों ने मिलकर दरवाजा को तोड़कर जब देखा तो वह पंखे से लटक रही थी. जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया .परिजनों ने बताया कि इसका पति सोनू चौधरी मुंबई में रहकर किसी निजी कंपनी में काम करता है .यह घटना कैसे हुई किसी को यह जानकारी नहीं है. इसका पति अभी मुंबई में ही है. घटना के सूचना के बाद वह वापस गांव लौट रहा है. विगत तीन वर्ष पूर्व उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला अंतर्गत रेवतीपुर गांव स्थित नगदीलपुर में इसकी शादी हुई थी.
परिवार के सभी सदस्य ठीक थे.आखिर कौन सी ऐसी बात हुई कि यह फांसी लगा ली. यह बात किसी को पता नहीं है. घटना के बाद मृतक के मायके के लोग भी पहुंच गए हैं .अभी तक किसी ने थाने में कोई मामला दर्ज नहीं कराया है. थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.एसएफएल की टीम जांच कर रही है.इस मामले पर गहन अनुसंधान जारी है.