Slide
जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि तुम स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो : गौतम बुद्ध
Slide
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है,लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है ।
Slide
अपनी मंजिल का रास्ता स्वयं बनाये
Slide

सबसे महान जीत प्यार की है, यह हमेशा के लिए दिलों को जीतता है ।

Slide
क्रांति की धार विचारों के शान पर तेज होती है । भगत सिंह
previous arrow
next arrow
politics

बिहार को नहीं मिला विशेष राज्य का दर्जा,बिहार में बदलाव के लिए नया ब्रांड का बीज रोपे : तेजस्वी

नेशनल आवाज़/बक्सर :- कार्यकर्ता संवाद यात्रा के दौरान बुधवार को बक्सर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कांफ्रेंस किया. तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला.उन्होंने कहा कि, 20 साल तक एक ही ब्रांड का बीज रोपिएगा तो जमीन भी बर्बाद हो जाती है. अब समय आ गया है नया ब्रांड का नया बीज रोपा जाए, नई फसलें लगाई जाएं, ताकि आने वाले फसलों का भविष्य बेहतर हो सके.आगे तेजस्वी ने कहा की नीतीश कुमार मुख्यमंत्री रहे केंद्र में 11 साल, डबल इंजन की सरकार है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का आश्वासन देकर अब तक नहीं मिला.

सीएम कर रहे दुर्गति यात्रा 

इन्होंने कहा बिहार लगातार पीछे होता जा रहा है. मुख्यमंत्री यात्रा पर निकले हैं, तीन-चार बार यात्रा का नाम बदल चुका हैं. लास्ट में प्रगति यात्रा पर निकले हैं. मेरा मानना है कि प्रगति यात्रा नहीं दुर्गति यात्रा है. पटना में चंद अधिकारी के साथ संवाद यात्रा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री खुद थक चुके हैं.यात्रा के लिए 25 करोड़ से अधिक खर्च कर रहे हैं. अगर अब विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिला पाए तो कब दिला पाएंगे. अब तक बिहार के लिए उन्होंने एक काम कोई बता दें क्या किया है. बिहार में दो-दो डिप्टी सीएम मौजूद हैं. दोनों डिप्टी सीएम की एक भी उपलब्धि कोई बता दें. बीजेपी के तरफ से लगातार पांचवा डिप्टी सीएम है.

अपने कार्यकाल की गिनाई उपलब्धियां

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, हम लोगों की 17 महीने की सरकार थी, उसमें 5 लाख नौकरी दी गई है. जाति आधारित गणना हम लोगों ने कराया पूरे देश में पहली बार. आरक्षण की सीमा 75 प्रतिशत भी हम लोगों ने किया. आईटी पॉलिसी, टूरिज्म पॉलिसी, स्पोर्ट्स पॉलिसी, हम लोगों ने करने का काम किया है. 50000 करोड़ का निवेश हम लोगों ने करने का काम किया. कई उपलब्धियां हम लोगों ने हासिल की.तेजस्वी ने कहा कि, आज देख लीजिए नौजवानों की क्या दुर्गति हो गई है. एनडीए नीतीश के राज में लाठी डंडे.वही गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र वितरण होता था. आज लाठी डंडे खाने पड़ रहे हैं.

हम लोगों की सरकार में आने के पहले पेपर लीक होता था और सरकार के जाने के बाद पेपर लीक हो रहा है. किस पर कार्रवाई हुई है अब तक? मैट्रिक से लेकर बीपीएससी परीक्षा तक पेपर लीक हो रहा है. अब तक किस अधिकारी पर सरकार ने कार्रवाई की है? आगे ना हो इसके लिए क्या कदम उठाए गए हैं. प्रशासनिक अराजकता पूरे बिहार में फैल चुका है.इस मौके पर विधायक विश्वनाथ राम,एमएलसी अशोक पांडेय के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button