किसान मेला में सब्जी व मशरूम उत्पाद रहा आकर्षण का केंद्र डीएम ने कहा भविष्य सुरक्षित रखने के लिए करें जैविक खेती
नेशनल आवाज़/बक्सर :- कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) के तत्वाधान में दो दिवसीय किसान मेला का आरंभ किया गया.जिसका उदघाटन डीएम अंशुल अग्रवाल एवं डीडीसी डॉ महेंद्र पाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.डीएम ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आत्मा द्वारा किसानों को बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध कराने हेतु प्रदेश एवं बाहर के उत्कृष्ट संस्थानों में भेजा जाता है. प्रशिक्षित कृषक अपने जिले में कृषि व कृषि से संबद्ध क्षेत्र में प्रदर्शनी प्लॉट तैयार करें, ताकि हमारे जिले में भी प्रदेश के बाहर के कृषक परिभ्रमण करें.इन्होंने जैविक खेती पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भविष्य के भावी पीढ़ियों के सुरक्षित स्वास्थ हेतु जैविक खेती अवश्य करें.कोई भी कृषक पराली नहीं जलाए अन्यथा पराली जलाने में दोषी पाये जाने पर संबंधित कृषक को सरकारी अनुदान से वंचित कर दिया जाएगा.
उप विकास आयुक्त डॉ महेंद्र ने कहा कि आत्मा द्वारा आयोजित फल-फूल- सब्जी प्रदर्शनी नवाचार प्रयोग है. इस प्रदर्शनी में एक से बढ़कर एक उत्पाद किसानों के प्रतिभा को प्रदर्शित कर रहे है.जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिले के सभी प्रखंडों के प्रगतिशील किसानों के लिए फल-फूल-सब्जी के वर्ग में प्रतियोगिता कराई गई है. मूल्यांकन उपरांत दिनांक 21 दिसंबर को प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.पराली प्रबंधन हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. मेले में लाए गए सभी कृषि उत्पाद प्रदर्शनी का अवलोकन जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त द्वारा किया गया.
तकनीकी सत्र के दौरान किसान मेला में प्राचार्य वीर कुंवर सिंह कृषि विद्यालय डुमरांव के रेयाज अहमद एवं सहायक प्रध्यापक डॉ प्रणव पाण्डेय व डॉ प्रदीप कुमार ने तकनीकी जानकारी प्रदान करते हुए किसानों के समस्याओं का मौके पर समाधान किया.कृषि विज्ञान केंद्र बक्सर के विशेषज्ञ ने क्रमशः बीज उत्पादन एवं कीट व्याधि प्रबंधन पर विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए किसानों के प्रश्न का जवाब दिया.किसान मेला में सहायक निदेशक कृषि यंत्रीकरण, सहायक निदेशक उद्यान उप परियोजना निदेशक सहित अन्य पदाधिकारियों ने अपने विभाग से संबंधित जानकारी दी.
मशरूम उत्पाद रहा आकर्षण का केंद्र
किसान मेला में एक से बढ़कर एक स्टॉल लगाया गया था. जिसमें विभु मशरूम केंद्र, इफको, जागृति पूषा मशरूम एफपीओ, राजपुर एफपीओ, सहजानंद मशरूम एफपीओ, दियरांचल एफपीओ, मदन वाटिका नर्सरी, आयुष इंटरप्राइजेज सहित तीस की संख्या में कृषि व कृषि से संबद्ध विभाग द्वारा स्टॉल लगाया गया था.
जिसमें मशरूम से बने पेड़ा, लड्डू एवं कई अन्य उत्पाद लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा.साथ ही सब्जियों में कोहड़ा, शिमला मिर्च, बिना बीज का खीरा एवं राजपुर के किसान अंकित सिंह द्वारा उत्पादित स्ट्रॉबेरी भी चर्चा का विषय बना रहा.इस मौके पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी बक्सर/डुमरांव, डीपीएम जीविका, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार के साथ सभी प्रखंडों से प्रगतिशील कृषक उपस्थित थे.