बसपा ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह का किया पुतला दहन निकाला आक्रोश मार्च






नेशनल आवाज़/बक्सर : केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा सदन में कई गयी अभद्र टिप्पणी को लेकर बसपा ने राजपुर में पुतला दहन किया. इनके खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आक्रोश मार्च निकाला.प्रखंड अध्यक्ष सरोज साधु के नेतृत्व में यह प्रदर्शन डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के पास किया गया.बसपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि अमित शाह ने संविधान निर्माता का अपमान किया है.इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
सड़क से संसद तक का विरोध जारी रहेगा. गृह मंत्री के इस बयान से पूरे देशवासी शर्मिंदा है.इनको सार्वजनिक तौर पर माफी मांगना चाहिए. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो देश की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी. गृह मंत्री के बयान से साफ झलकता है कि भाजपा किस विचारधारा और मानसिकता की पार्टी है. आने वाले दिनों में आंदोलन और तेज होगा. इस मौके पर वंश नारायण राम, बालेश्वर राम,पिंटू कुमार शक्ति, रंजीत कुमार, मोहित कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

