आग बुझा रहे दमकल कर्मियों से ग्रामीणों ने की मारपीट, गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त
नेशनल आवाज़/बक्सर : इटाढ़ी थाना क्षेत्र के शुक्रवलिया गांव में खेतों में लगी आग बुझाने के लिए गई दमकल कर्मियों से ग्रामीणों ने मारपीट कर गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना में तीन दमकल कर्मी घायल हो गए हैं.जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल दमकल कर्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया. मारपीट करने वालो पर प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर शुक्रवलिया गांव के खेत में डंठल जलाने में किसी ने आग लगा दी.जिसकी सूचना दमकल कर्मियों को दी गई.सूचना पर दमकल कर्मी शुक्रवालिया पहुंचे और आग बुझाना शुरु किया.कुछ देर आग बुझाने के बाद दमकल कर्मी पानी भरने के लिए समीप के एक पेट्रोल पंप पर पहुंच गए. वहां वह पानी भर ही रहे थे तब तक यह सूचना मिली कि आग बढ़ते हुए दूसरे गांव की तरफ जा रही है.इसके बाद दमकल कर्मी आग बुझाने के लिए वाहन लेकर उसी गांव की तरफ जाने लगे. तब तक जहां पहले आग लगी थी वहां के लोग यह कह कर गाड़ी रोकने लगे कि पहले उनके गांव के तरफ ही आग बुझाई जाए. दमकल कर्मियों ने जब उन्हें स्थिति की भयावहता से अवगत कराते हुए यह कहा कि दूसरी तरफ से आग बुझाना आवश्यक है तो लोग आक्रोशित हो गए और दमकल कर्मियों से मारपीट करने लगे.
जिसमें अग्निशमक दल के नीतीश कुमार, संतोष कुमार तथा चालक शशि कुमार गुप्ता घायल हो गए.मारपीट के दौरान ही किसी उपद्रवी ने दमकल वाहन पर पथराव शुरु कर दिया. इसके बाद लगातार पथराव होने लगा. वाहन क्षतिग्रस्त हो गई तथा चालक समेत दमकलकर्मी घायल हो गए. तुरंत ही दमकल कर्मियों के द्वारा इस बात की सूचना अग्निशमन पदाधिकारी सत्यदेव सिंह को दी गई. उनके निर्देश पर इटाढ़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तब दमकल कर्मियों की जान बची. बाद में सभी को इटाढ़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया.जहां से चालक की हालत गंभीर होने पर उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इधर, आग की घटना में शुक्रवालिया के कन्हैया उपाध्याय के तीन झोपड़ियो के साथ अनाज व समरसेबल के केबल जल गया.ग्रामीणों ने बताया दमकल कर्मियों को गांव में ही पानी भरे जाने के इंतजाम किए गए. मगर वे लोग अपने मन से पेट्रोल पंप चले गए.अग्निशमन पदाधिकारी सत्यदेव सिंह ने बताया कि दमकल कर्मियों से मारपीट वाहन क्षतिग्रस्त करने के आरोप में नामजद अभियुक्तों के साथ-साथ स्थानीय उपद्रवियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है.