बारात से वापस गांव लौट रही अनियंत्रित गाड़ी पलटी,एक व्यक्ति की हुई मौत






नेशनल आवाज़/ बक्सर :- जिले के सिमरी थाना अंतर्गत तिलक राय हाता ओपी के नियाज़ीपुर गांव के समीप बारातियों से भरी एक बोलेरो पलट जाने से इस पर सवार एक व्यक्ति 44 वर्षीय शिवनाथ यादव की दर्दनाक मौत हो गई. इस गाड़ी पर सवार अन्य लोग भी घायल हो गए. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सिमरी थाना क्षेत्र के ठगनी डेरा गांव से यह बारात थाना क्षेत्र के दिया गांव गई थी.
शादी की सभी रस्म संपन्न होने के बाद रात्रि पहर में ही लगभग ढाई बजे कुछ बाराती एक बोलेरो पर सवार होकर अपने गांव वापस लौटने लगे. जैसे ही नियाज़ीपुर गांव के समीप पहुंचे तभी अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे फिल्मी अंदाज में गड्ढे में पलट गई. गाड़ी पलटते ही चीख पुकार मच गया. अंधेरा होने से वहां आस-पास कोई नहीं था. गाड़ी में सवार लोगों ने ही इसकी सूचना 112 पुलिस टीम को दी.सूचना मिलते ही घटनास्थल पर सिमरी थाना अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता तथा तिलक राय हाता ओपी थाना अध्यक्ष लाल बाबू सिंह पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को बाहर निकाला.
गड्ढे में पानी होने की वजह से एक व्यक्ति की दम घुट जाने से मौके पर ही मौत हो गई. जिसके शव को कब्जे में ले पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. गांव में भी मातमी सन्नाटा पर पसर गया. शादी के जश्न में खलल होने से अन्य बाराती हुई सभी रसमें अदाकार जल्द वापस गांव लौट गए.तिलक राय हाता ओपी थाना अध्यक्ष लाल बाबू सिंह ने बताया कि ऐसी संभावना है की गाड़ी तेज गति में थी और चालक को झपकी आ जाने से इस तरह की घटना हुई है. एक व्यक्ति की मौत पानी में डूबने से हुई है. अन्य लोगों को भी हल्की चोट होने का अनुमान है. फिलहाल पुलिस गाड़ी को अपनी अभिरक्षा में ले लिया है.

