कमरपुर के ग्रामीणों ने गंगा नदी का किया भव्य पूजन आरती गंगा सफाई का लिया संकल्प






नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के सदर प्रखंड के लक्ष्मीपुर, कृतपुरा, रामजियावन गंगा घाट पर सोमवार को कमरपुर पंचायत के सभी ग्रामवासियों द्वारा माँ गंगा का भव्य पूजन एवं आरती का कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के विरक्त पूज्य संत श्रीराम चरित्र दास जी उपस्थित थे. श्री दास ने गंगा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि गंगा है तो पृथ्वी पर जीवन है. गंगा कोई सामान्य नदी नहीं है. यह देवनदी है और इसका जल करोड़ों वर्षों तक न कभी खराब हुआ है न होगा.
उन्होंने इस बात का आह्वान किया कि संपूर्ण लोगों को गंगा की सफाई का काम करना चाहिए. कोई भी नर नारी पोलथिन या कूड़ा कचरा गंगा में न डाले. गंगा में कचरा डालकर हम अपने भावी पीढ़ी को गर्त में धकेल रहे हैं. गंगा का धार्मिक, सामाजिक, वैज्ञानिक रूप में बहुत महत्व है.संसार में ऐसा पवित्र जल और किसी नदी का नहीं है.
भारतीय पुराणों में धार्मिक उल्लेख करते हुए लिखा गया है कि- गंगा, गंगा यो ब्रूयात्, योजनानां शतैरपि. मुच्यते सर्वपापेभ्यो विष्णु लोक स गच्छति. उनके साथ अन्य महात्माओं में पूज्य संत श्री रामदास बाबा और जटाधारी बाबा उपस्थित थे. हज़ारों लोगों की उपस्थिति में सर्वप्रथम पूजन और जयघोष हुआ। मुख्य यजमान व व्यवस्थापक शिव गोविंद राय थे। वैदिक मंत्रोंचार से संपन्न हुए इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गंगा की सफाई के लिए, नमामि गंगे की परिकल्पना को सत्य एवं साकार करना था. सभी तटवासियों ग्राम वासियों ने संकल्प लिया कि हम कभी गंगा में कूड़ा कचरा नहीं डालेंगे और दूसरे को भी प्रेरित करेंगे.गंगा के प्रति जागरूकता का इस घाट पर पांचवा वर्ष है. यह भी संकल्प लिया गया कि प्रत्येक वर्ष यह कार्यक्रम चलते रहेगा.इस अवसर पर बसावन साहनी, राजू, करण, सरपंच, सहित रामजियावन गंज के संपूर्ण लोगों का सहयोग सराहनीय रहा.इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि नागेंद्र प्रजापति सभी वार्ड सदस्य के अलावा सैकड़ो लोग मौजूद रहे.

