10 नवंबर को होगा अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा का जिला सम्मेलन








नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले एस एस पैलेस परिसर में आगामी 10 नवंबर को अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा का जिला सम्मेलन किया जाएगा. जिसको लेकर अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के कार्यकर्ता गांव-गांव में भ्रमण कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जागरुक कर रहे हैं. सम्मेलन को सफल बनाने के लिए वीआईपी नेता विनोद कुशवाहा, सत्यशोधक समाज के शिव प्रसाद सिंह कुशवाहा, डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में जिले के पांडेय पट्टी, चरित्रवन ,नई बाजार, हुकहा, चीनी मिल, लालगंज के अलावा अन्य जगहों पर पहुंचकर लोगों से इस कार्यक्रम में आने की अपील किया.
इस संबंध में जानकारी देते हुए नेता विनोद कुशवाहा ने बताया कि इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है. जिस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुशवाहा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर मेहता एवं मुख्य वक्ता प्रदेश अध्यक्ष नरेश कुमार होंगे. इस सम्मेलन में सामाजिक एवं राजनीतिक गतिविधियों पर भी चर्चा की जाएगी.जिसमें आगामी 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी विशेष मंथन किया जाएगा. राज्य एवं देश स्तर पर बदल रहे राजनीतिक परिदृश्य में कुशवाहा समाज को मजबूती दिलाने के लिए महासभा के सदस्य काफी प्रयासरत है.
सम्मेलन के लिए रामजियावन सिंह, संजय सिंह,अयोध्या सिंह ,प्रदीप सिंह, दीपक सिंह ,श्रीभगवान कुशवाहा,सुरेंद्र सिंह ,संतोष कुशवाहा, इंजीनियर ओमप्रकाश सिंह,सुभाष सिंह के अलावा अन्य लोगों के माध्यम से भी इसको सफल बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा है.