दुल्फा में पीसीसी ढलाई पर ग्रामीणों ने लगाई रोक जांच की उठाई मांग
नेशनल आवाज़/बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के दुल्फा गांव में गली के पक्कीकरण के लिए चल रहे पीसीसी ढलाई कार्य को ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए रोक लगा दिया है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गांव में रवि रंजन सिंह के घर के पास से सुरेंद्र सिंह के घर तक पीसीसी ढलाई के लिए किसी योजना मद से ढलाई का काम चल रहा है. लेकिन यह मानक के अनुरूप नहीं हो रहा है.
गांव के सामाजिक कार्यकर्ता चंदन सिंह ने बताया कि मेरे घर के सामने मिट्टी पर ही ढलाई शुरू कर दिया गया था. जिससे मिट्टी पर की गई ढलाई कुछ दिनों में खराब हो जाएगा. जिसको लेकर इन्होंने बीडीओ को सूचित किया.जिसकी सूचना पर बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने तत्काल प्रभाव से फिलहाल इस कार्य पर रोक लगाते हुए जांच का आदेश दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि यह जो कार्य कराया जा रहा है.यह मानक के अनुरूप नहीं है.कहीं-कहीं सबसे खराब ईट का प्रयोग किया गया है.जिसका जांच होना चाहिए.इस संबंध में बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच के बाद ही निर्माण का कार्य शुरू होगा.