नकाबपोश अपराधियों ने जमीन कारोबारी को गोली मारकर की हत्या,पुलिस कई बिंदुओं पर कर रही जांच








नेशनल आवाज़/ बक्सर :- शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में बुधवार की शाम नकाबपोश अपराधियों ने कवलदह पोखर के समीप जमीन कारोबारी हृदय नारायण यादव को गोली मारकर हत्या कर दी.घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हृदय नारायण यादव स्टेशन रोड होते हुए शहर की ओर जा रहे थे.
कमलदह पोखर के समीप जैसे ही उन्होंने अपनी बाइक खड़ी की.उसी समय मुंह पर मफलर लपेटे अपराधियों ने गोली मार दी और आराम से शहर की ओर निकल पड़े. गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के दुकानदार एवं अन्य लोग जैसे ही घटनास्थल पर पहुंचे. खून से लथपथ जमीन कारोबारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
सभी रास्ते की हुई नाकाबंदी
घटना के बाद विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसपी शुभम आर्य के नेतृत्व में शहर के सभी इलाके की नाकेबंदी कर गहन जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
इन्होंने बुधवार को ही नगर थाने की कमान थानेदार मनोज कुमार सिंह को दी है.तब तक कुछ ही घंटे बाद हुई हत्या के बाद पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया. दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर यह खुद मामले की जांच कर रहे हैं.